logo-image

41 साल के भारतीय खिलाड़ी ने बनाया रिकार्ड, अब तक कोई नहीं कर सका

वसीम जाफर सोमवार को 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. 41 वर्षीय वसीम जाफर ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

Updated on: 10 Dec 2019, 08:49 AM

विजयवाड़ा:

Most Played Player In Ranji Trophy : अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोमवार को 150 रणजी मैच (Ranji Trophy) खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. पिछले दो वर्षों में विदर्भ को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 41 वर्षीय वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में यह उपलब्धि हासिल की. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर (Wasim Jaffer) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने से केवल 853 रन पीछे है. सर्वाधिक रणजी ट्राफी मैच खेलने के मामले में वसीम जाफर के बाद मध्यप्रदेश के देवेंद्र बुंदेला का नंबर आता है, जिन्होंने 145 मैच खेले हैं. अमोल मजूमदार 136 मैच खेलकर तीसरे स्थान पर हैं. वसीम जाफर ने कुल 253 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 19,147 रन दर्ज है. उन्होंने 57 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. आंध्र के खिलाफ मैच में उन्हें पहले दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. आंध्र की टीम कप्तान हनुमा विहारी के 83 रन के बावजूद पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गई. विदर्भ ने इसके जवाब में स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा के दो रिकार्ड जो विराट कोहली ने अपने नाम कर लिए

वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. जाफर इस समय विदर्भ से खेल रहे हैं. जाफर के बाद मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला और मुंबई टीम के पुराने साथी अमोल मजूमदार हैं. इन दोनों के नाम क्रमश: 145 और 136 मैच हैं. भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे. उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था. यह जाफर का विदर्भ के साथ तीसरा सीजन है. वह इससे पहले मुंबई के लिए खेल चुके हैं और मुंबई के साथ भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. अब जाफर फिर से देश की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नार्मेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. जाफर इस नए सीजन को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : भारत को मिला नया युवराज सिंह, बिल्‍कुल उसी अंदाज में मारे तीन लगातार छक्‍के

यही नहीं, जाफर को प्रथम श्रेणी करियर में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 854 रनों की जरूरत है. अभी उनके नाम 253 प्रथम श्रेणी मैचों में 19147 रन हैं. अगर सिर्फ रणजी ट्रॉफी की बात की जाए तो जाफर के नाम इस टूर्नामेंट में 11,775 रन हैं जिनमें 40 शतक शामिल हैं. इसके अलावा तीन कैच लपकने के साथ ही जाफर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए हैं. 212 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा था. टेस्ट मैचों में जाफर ने 27 कैच भी लपके थे.