logo-image

BCCI से वीरेंदर सहवाग की मांग, कहा- अनिल कुंबले को बनाना चाहिए टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि पूर्व कप्तान की खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की खूबी उन्हें मुख्य चयनकर्ता का प्रबल दावेदार बनाता है.

Updated on: 21 Aug 2019, 05:41 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को टीम का मुख्य चयनकर्ता बनना चाहिए. वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि पूर्व कप्तान की खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की खूबी उन्हें मुख्य चयनकर्ता का प्रबल दावेदार बनाता है. वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इसके साथ ही इस काम के लिए पैसे बढ़ाने की भी बात कही.

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'मुझे लगता है कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए बिलकुल सही उम्मीदवार होंगे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात की है और कोच के रूप में युवाओं से उनका संवाद रहा है. '

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बुधवार को यहां द सलेक्टर एैप लांच कार्यक्रम से इतर मीडिया से कहा, 'अनिल कुंबले (Anil Kumble) कप्तान बने थे तब वह मेरे रूम में आए और कहा आप जैसे खेलते हो वैसे ही खेलो क्योंकि आप अगली दो सीरीज तक टीम से नहीं निकाले जाओगे. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला. मुझे लगता है कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए सही उम्मीदवार होंगे.'

और पढ़ें: विश्व कप फाइनल के विवादित ओवर थ्रो पर अब शेन वॉर्न ने रखी अपनी राय, जानें क्या बोले

हमेशा खुलकर अपनी बात कहने वाले वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को चयन समिति को अधिक भुगतान करने की जरूरत है.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा चयनसमिति को अकसर लाइटवेट होने का आरोप झेलना पड़ता है. इस पूरी चयन समिति के पास कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैचों का अनुभव है.

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'जब मैंने कमबैक किया (ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2007-08), तो कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) मेरे कमरे में आए और कहा तुम अगली दो सीरीज तक ड्रॉप नहीं होगे. खिलाड़ी को इसी तरह के भरोसे की जरूरत होती है.'

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह नहीं समझते कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) इस काम के लिए राजी होंगे क्योंकि मुख्य चयनकर्ता को 1 करोड़ रुपये साल का भुगतान किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई (BCCI) को यह रकम बढ़ानी चाहिए. इसके बाद कई खिलाड़ी इस काम के लिए राजी होंगे.'

और पढ़ें: POLL : टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का सबसे बेहतर कप्‍तान कौन, यहां जानें 48 हजार लोगों की राय

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह यह जॉब करेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा पाबंदियां पसंद नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कॉलम लिखता हूं, टीवी पर आता हूं और सिलेक्टर बनने का अर्थ है कई पाबंदियां. मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी पाबंदियों में काम कर सकता हूं.'

अनिल कुंबले (Anil Kumble) 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. लेकिन 2017 में ही चैंपियंस ट्राफी में फाइनल में पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अनिल कुंबले (Anil Kumble) अब आईसीसी क्रिकेट समिति के चैयरमैन हैं.

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय खिलाड़ियों का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत डोप टेस्ट कराने पर भी अपने विचार दिए.

उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों का क्लॉज के साथ एक मुद्दा है. टूर्नामेंट के अंदर और बाहर कई बार हमारा भी टेस्ट किया गया था. अभी किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, इसलिए इसे लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा.'

और पढ़ें: 43 गेंदों में 100 रन, T-20 में बना सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड

बीसीसीआई (BCCI) के नए संविधान के तहत हितों के टकराव के नियम को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, 'यह हितों का टकराव मेरे समझ से बाहर है. लेकिन एक खिलाड़ी के लिए हर चीज पर प्रतिबंध लगाना, मुझे नहीं पता कि हम और क्या कर सकते हैं.'