logo-image

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 से पहले विराट कोहली ने मनाया गणतंत्र दिवस, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को खेले जाने वाले पहली टी-20 मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें लैंडमार्क होटल में रूकी हुई हैं।

Updated on: 26 Jan 2017, 02:52 PM

नई दिल्ली:

टेस्ट और वनडे सीरीड जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए कानपुर में मौजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी गणतंत्र दिवस मनाया।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कानपुर में होटल लैंडमार्क में झंडा फहराया। उनके साथ वहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को खेले जाने वाले पहली टी-20 मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें लैंडमार्क होटल में रूकी हुई हैं। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान गाया गया और कोहली ने भारत मात की जय के नारे लगाए।

मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर होटल के 10वें फ्लोर पर स्विमिंग पूल के किनारे झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया था।

कोहली ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को शुभकामनाएं दी। यह वीडियो उन्होंने होटल के कमरे में बनाया।

यह भी पढ़ें: कानपुर टी-20: इंग्लैंड के खिलाफ धोनी के बल्ले से निकलेंगे तूफानी शॉट्स, इस अभ्यास वीडियो ने खोला राज!