logo-image

Virat Kohli Birthday: देखते ही देखते पूरी दुनिया पर राज करने लगा दिल्ली का ये लड़का, यहां देखें जादूई आंकड़े

साल 2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद विराट को टीम इंडिया में आने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा था.

Updated on: 05 Nov 2019, 11:25 AM

New Delhi:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में हैं. विराट का जन्म आज ही के दिन 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. विराट के पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लॉयर थे, जबकि उनकी मां सरोज एक हाउसवाइफ हैं. विराट के परिवार में उनके एक बड़े भाई विकास और बड़ी बहन भावना हैं. विराट ने सबसे पहले 3 साल की उम्र में ही अपने हाथों में बल्ला थाम लिया था. दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े विराट ने 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी जॉइन किया था.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह का बड़ा खुलासा, काफी थके होने के बावजूद इस वजह से रेस्ट नहीं लेते भारतीय खिलाड़ी

साल 2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद विराट को टीम इंडिया में आने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. विराट को उसी साल अगस्त में मौका मिला. उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. साल 2010 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 करियर में डेब्यू किया. इसके बाद 20 जून 2011 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. रन मशीन के नाम से दुनियाभर में मशहूर विराट आज के समय में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के नाम दर्ज हुई ये चमत्कारी उपलब्धि, इस मामले में दुनिया के सभी क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे

विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर
विराट ने अभी तक 239 वनडे मैचों की 230 पारियों में 60.31 की औसत से 11520 रन बनाए हैं. वनडे में विराट के नाम कुल 43 शतक और 54 अर्धशतक हैं. वनडे में 93.21 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले विराट का हाई स्कोर 183 रनों का है. टी20 क्रिकेट में विराट ने अभी तक 72 मैचों की 67 पारियां खेली हैं. यहां उन्होंने 50.00 की औसत और 135.28 की स्ट्राइक रेट से 2450 रन बनाए हैं. टी20 में विराट के नाम कोई भी शतक दर्ज नहीं है हालांकि उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट की बात करें तो विराट ने 82 मैचों की 139 पारियों में 54.77 की औसत के साथ 7066 रन बनाए हैं. टेस्ट में विराट के नाम 26 शतक और 22 अर्धशतक हैं. टेस्ट में विराट का हाई स्कोर 254 नॉटआउट है.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के दूसरे टी20 मैच पर मंडराया भयानक खतरा, इस वजह से रद्द भी हो सकता है मैच?

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी छुट्टी पर हैं और वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वक्त बिता रहे हैं. जन्मदिन मनाने के लिए भूटान पहुंचे विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे.