logo-image

Vijay Hazare Trophy 2018: राहुल तेवतिया और हिमांशु राणा के दम पर हरियाणा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 47, कप्तान विजय शंकर ने 44, एम मोहम्मद ने 36, बालचंद्र अनिरुद्ध ने 33 और वरुण चक्रवर्ती ने 32 रन बनाए.

Updated on: 10 Oct 2018, 06:43 AM

नई दिल्ली:

राहुल तेवतिया (नाबाद 91) और हिमांशु राणा (नाबाद 89) के बेहतरीन अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से हरियाणा ने तमिलनाडु को 77 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को प्रवेश कर लिया. हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर तमिलनाडु को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन पर थाम दिया. 

तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 47, कप्तान विजय शंकर ने 44, एम मोहम्मद ने 36, बालचंद्र अनिरुद्ध ने 33 और वरुण चक्रवर्ती ने 32 रन बनाए. 

हरियाणा की ओर जयंत यादव, कप्तान अमित मिश्रा और तेवतिया ने दो-दो जबकि हर्षल पटेल और अरुण चपराणा ने एक-एक विकेट लिए. 

इससे पहले, हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया. 

और पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2018: दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल 

तेवतिया ने 59 गेंदों की तूफानी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हिमांशु ने 76 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़े. तेवतिया और हिमांशु ने सातवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की. 

नितिन सैनी ने 40, प्रमोद चंडिला ने 32 और चैतन्या बिश्ननोई ने 25 रन का योगदान दिया.

और पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2018: उत्तराखंड, नागालैंड और पुडुचेरी ने दर्ज की शानदार जीत

तमिलनाडु के लिए वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रतर्वी ने दो-दो सफलता हासिल की.