logo-image

300 विकेट और 6000 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल, अब प्रदर्शन पर रहेगी निगाह

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले 32 साल के जलज सक्सेना को टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया ए टीम में फिर से चुन लिया है.

Updated on: 09 Sep 2019, 09:01 AM

नई दिल्‍ली:

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले 32 साल के जलज सक्सेना को टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया ए टीम में फिर से चुन लिया है. इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आज से पहला टेस्ट मैच खेलना है. हालांकि यह मैच अनाधिकारिक होगा. दूसरा टेस्ट मैच 17 सितंबर के शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें ः ICC World Test Championship : टीम इंडिया टॉप पर बरकरार, आस्‍ट्रेलिया चौथे पायदान पर पहुंचा

घरेलू क्रिकेट में जलज सक्‍सेना एक दुर्लभ रिकार्ड अपने नाम कर चुके है. वे देश के 19 ऐसे क्रिकेटरों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं, जिन्‍होंने यह रिकार्ड बनाया है. जलज अब तक 6000 रन और 300 विकेट ले चुके हैं, जो अपने आप में गजब का कीर्तिमान है. बड़े बड़े क्रिकेटर अब तक यह काम नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें ः वाह ! स्‍टीव स्‍मिथ के इस शॉट को आप क्‍या नाम देंगे. देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्‍ध

जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वे गेंद और बल्‍ले दोनों से अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने के बाद जलज को फिर से मौका दिया गया है. जलज अब तक 113 लिस्ट ए मैचों में 6044 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 194 रन है. इसके साथ ही वे कुल 305 विकेट ले चुके हैं. जलज भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दो बार फर्स्ट क्लास मैच में शतक लगाने के बाद आठ विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह पर साधा निशाना, जानें क्‍या बोले

इंदौर के रहने वाले और मध्‍य प्रदेश की ओर से खेलने वाले जलज सक्‍सेना ने घरेलू क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्‍होंने इंडिया रेड और इंडिया ब्‍लू के के बीच दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में तीन विकेट चटकाए, इसके साथ ही उन्‍होंने कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया. इसके अलावा वे 6000 रन भी बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः Ashes Series : 82 रन स्‍टीव स्‍मिथ का सबसे कम स्‍कोर, लगा दी रिकार्डों की झड़ी, देखें क्‍या किया कारनामा

जलज सक्‍सेना ने जो मुकाम हासिल किया है, वह इनसे पहले सीके नायडू, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, वीनू मांकड़, चंदू सरवटे, पॉली उमरीगर, बापू नाडकर्णी, चंदू बोर्डे, एमएल जयसिम्‍हा, सलीम दुर्रानी, एस वेंकटराघवन, एस आबिद, मदनलाल, कपिल देव, रवि शास्‍त्री, मनोज प्रभाकर, सिराज बहुतुले और संजय बांगर ही हासिल का पाए हैं.