logo-image

टीम इंडिया को वन-डे सीरीज में मजबूत चुनौती पेश करने की रणनीति के साथ आई है वेस्टइंडीज: पोलार्ड

पोलार्ड ने उम्मीद जताई है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम एक मजबूत चुनौती पेश करने में सफल रहेगी. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है.

Updated on: 15 Dec 2019, 07:32 AM

highlights

  • अफगानिस्तान के साथ खेली गई सीरीज के परिणामों से उत्साहित.
  • भारत के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करने में सफल रहेगी इंडीज.
  • तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है.

New Delhi:

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज में वह अपनी टीम की रणनीति को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं. अफगानिस्तान के साथ खेली गई सीरीज के परिणामों से उत्साहित पोलार्ड ने उम्मीद जताई है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम एक मजबूत चुनौती पेश करने में सफल रहेगी. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है. सीरीज का पहला मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः मोदी 2.0 सरकार के कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, कमजोर मंत्रियों से छिन सकता है मंत्रालय

एक मिशन पर है वेस्टइंडीज
मैच से पहले शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में पोलार्ड ने कहा, 'हम एक मिशन पर हैं और हमारे पास वन-डे सीरीज को लेकर साफ रणनीति है. यह एक प्रक्रिया है और हम इससे गुजर रहे हैं. परिणाम सीधे नहीं आते. अफगानिस्तान के साथ हमारी सीरीज अच्छी रही थी. अब हम भारत के खिलाफ अच्छी टीम बनकर आए हैं.' उन्होंने कहा, 'हम आंतरिक रूप से कुछ चीजें कर रहे हैं. सफलता रातों-रात नहीं आती. जीतना हमेशा अच्छा होता है. कई बार आप अच्छा खेलते हैं, लेकिन परिणाम नहीं आता. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज अच्छी रही थी और अब हम उसे जारी रखना चाहते हैं. यही हमारा अंतिम लक्ष्य है.'

यह भी पढ़ेंः अनशन कर रही स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, lnjp हॉस्पिटल ले जाया गया

रोस्टन चेज लाए टीम में संतुलन
वन-डे सीरीज में कुछ खिलाड़ी आए हैं जो टी-20 में नहीं थे. उनमें से एक रोस्टन चेज. कप्तान ने कहा कि चेज के आने से टीम का संतुलन बेहतर होगा. उन्होंने कहा, 'वह बेहतरीन प्रतिभा है, वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और शतक जमाते हैं. वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उनके टीम में रहने से में एक विशेषज्ञ खिलाड़ी चुनने की आजादी मिलती है.'