logo-image

World Cup सेमीफाइनल को लेकर संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धोनी को 7वें नंबर....

मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 77 और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 50 रनों की पारी खेली थी. मैच तके दिन से ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठ रहे थे.

Updated on: 02 Aug 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay bangar) ने खुलासा किया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ नंबर 7 पर भेजने का फैसला सिर्फ उनका नहीं था. दो दिनों तक खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.  

मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 77 और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 50 रनों की पारी खेली थी. मैच तके दिन से ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठ रहे थे.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में संजय बांगर (Sanjay bangar) ने कहा, 'मुझे आश्चर्य होता है कि लोग इस मामले में मेरी तरफ देखते हैं. यह अकेला मेरा निर्णय नहीं था. विश्वास कीजिए हमने सारी स्थितियों का जायजा लिया और उसके बाद यह निर्णय हुआ.'

और पढ़ें: IND vs WI: फ्लोरिडा में बड़ा इतिहास रचने उतरेंगे रोहित शर्मा, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड

संजय बांगर (Sanjay bangar) ने कहा, 'हमने यह भी निर्णय किया था पांचवें, छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाजी क्रम को लचीला रखा जाए. सभी खिलाड़ी निजी रूप से इससे अवगत थे. विराट कोहली ने भी सेमीफाइनल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अफगानिस्तान के साथ मैच के बाद यह तय किया गया था कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) निचले क्रम में खेल सकते हैं. ऐसा इसलिए कि वह 35 ओवरों के बाद मैच को संभाल सकते हैं. इसलिए उन्हें सेमीफाइनल में छठे नंबर पर भेजा गया.

और पढ़ें: भारतीय टीम के लिए अनलकी रहे हैं रवि शास्त्री, कोचिंग के मामले में कुंबले, गैरी कर्स्टन से पीछे

संजय बांगर (Sanjay bangar) ने कहा, 'दिनेश कार्तिक को प्रोमोट करके पांचवें नंबर पर भेजा गया. लेकिन विकेटों के पतन के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर फिनिशर की जिम्मेदारी आ गई. रवि शास्त्री ने भी यह कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नीचे भेजने का निर्णय टीम का था. इसलिए उन्हें सातवें नंबर पर भेजा गया.'