logo-image

T20 Blast 2019: एरॉन फिंच ने महज 52 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, सरे ने समरसेट को 6 विकेट से हराया

एरॉन फिंच ने लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में 53 गेंदों में 102 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे.

Updated on: 28 Aug 2019, 02:12 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड में जारी T20 Blast 2019 के एक मैच में सरे क्रिकेट काउंटी के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने अपनी धमाकेदार पारी से विरोधी टीम समरसेट को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. फिंच के तूफानी शतक की बदौलत सरे ने समरसेट को 6 विकेट से हरा दिया. सरे की जीत में फिंच के अलावा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में कट गया था बायां पैर, मानसी जोशी ने एक पैर पर खेलकर जीत लिया गोल्ड मेडल

एरॉन फिंच ने लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में 53 गेंदों में 102 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा खेली गई 192.45 की स्ट्राइक रेट वाली इस पारी में समरसेट के लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई. सरे के लिए पारी की शुरुआत करने आए फिंच 20 ओवर के बाद नॉटआउट वापस लौटे. फिंच के धमाकेदार शतक के अलावा सरे का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि सरे ने समरसेट द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य को महज 16.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: खेल मंत्री ने मेडल जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को बांटे 1 करोड़ 82 लाख रुपये

इससे पहले समरसेट ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. समरसेट के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 47 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 37 रनों की पारी खेली. समरसेट के लिए इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अपनी पारी से प्रभावित नहीं कर सका. लिहाजा समरसेट को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.