logo-image

सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए कोच टॉम मूडी, विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी को मिली कमान

ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के मार्गदर्शन में इंग्लैंड (England) की टीम ने इस साल विश्व कप (World Cup) खिताब अपने नाम किया है. ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) अब टॉम मूडी की जगह लेंगे.

Updated on: 19 Jul 2019, 11:28 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के मार्गदर्शन में इंग्लैंड (England) की टीम ने इस साल विश्व कप (World Cup) खिताब अपने नाम किया है. ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) अब टॉम मूडी की जगह लेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एक बयान में कहा, ' काफी सोच विचार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मुख्य कोचिंग को अलग दिशा में ले जाने का फैसला किया है और हम टॉम मूडी से अलग होंगे.'

और पढ़ें: 2023 World Cup के लिए बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने कही यह बात

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आगे कहा, 'इंग्लैंड (England) की विश्व कप (World Cup) विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का कोच चुना गया है.'

टीम ने कहा, 'ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss), कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पहले ही दो खिताब जीत चुके हैं और वह सिडनी सिर्क्‍स के साथ भी बीबीएल और चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने खुद को साबित किया है और उम्मीद है कि उनकी सफलता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आगे लेकर जाएगी.'

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए कल होने वाली चयन समिति की बैठक टली, अब इस दिन होगा टीम का ऐलान!

2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) मूडी के मार्गदर्शन में पांच बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वह पिछले सात साल से टीम के कोच थे.