logo-image

टेम्परिंग मामला: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्मिथ और वॉर्नर पर लगाया एक साल का बैन, IPL से भी धो बैठे हाथ

ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया है।

Updated on: 28 Mar 2018, 02:53 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर पर बॉल टेम्परिंग का केस लगा था।

स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टेम्परिंग करके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता 2.3.5 का उल्लंघन किया जिसकी वजह से उन्हें यह खामियाजा भुगतना पड़ा है।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इस साल होने वाले आईपीएल सीज़न 11 से भी हटा दिया है।

आपको बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर ये एलान किया था कि इस सीज़न डेविड वॉर्नर उनके कप्तान नहीं होंगे।

और पढ़ेंः टेंपरिंग मामला: स्मिथ-वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सस्पेंड, कोच डैरेन लेहमन को मिली क्लीन चिट