logo-image

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, चंडीमल की हुई वापसी

विश्व कप (World Cup) में श्रीलंका (Sri lanka) की कप्तानी करने वाले दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट टीम की कमान भी संभालेंगे.

Updated on: 09 Aug 2019, 02:23 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका (Sri lanka) ने 14 अगस्त से गॉल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका (Sri lanka) ई चयन समिति ने पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, अकीला धनंजय औ्र निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया है. इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमों के लिए आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी हो जाएगा. विश्व कप (World Cup) में श्रीलंका (Sri lanka) की कप्तानी करने वाले दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट टीम की कमान भी संभालेंगे.

और पढ़ें: पृथ्वी शॉ के मामले पर BCCI बैकफुट पर, अब जारी किया पूरा घटनाक्रम

इस सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri lanka) ने 22 सम्भावित सदस्यों के नामों की घोषणा बुधवार को की थी. अब इस सूची को छोटा कर 15 खिलाड़ियों का कर दिया गया है.

पहले टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, अकीला धनंजय, एल. इबुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, ओशिदा फर्नाडो, लक्षन संदाकन, विश्वा फर्नाडो.

और पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के सामने पेश की बड़ी मिसाल, अब ट्रांसजेंडर्स भी खेल सकेंगे

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 1984 से अभी तक श्रीलंका (Sri lanka) में 15 टेस्ट खेले हैं जिनमें से चार जीते हैं. छह में उसे हार मिली है जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैं इस समय दूसरे स्थान पर है.