logo-image

न्यूजीलैंड पर श्रीलंका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जानें क्या बोले करुणारत्ने

गॉल के मैदान पर पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम को जीत हासिल हुई, श्रीलंका (Sri lanka) की टीम ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) के मैदान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

Updated on: 18 Aug 2019, 05:48 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका (Sri lanka) क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को छह विकेट से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने पांचवें दिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) के 122 रनों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. गॉल के मैदान पर पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम को जीत हासिल हुई, श्रीलंका (Sri lanka) की टीम ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) के मैदान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को छह विकेट से हराने के बाद श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) ने अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की है. श्रीलंका (Sri lanka) ने पांचवें दिन दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) के 122 रनों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.

और पढ़ें: चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हुआ यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, शामिल हुए क्लासेन

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) ने मैच के बाद कहा, 'टॉस हारने के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया और उन्हें 249 रन पर रोक दिया. जब गेंद नई थी तो यह टर्न और उछाल ले रही थी, लेकिन जब यह पुरानी हो गई थी तो फिर बल्लेबाजी करना आसान हो गया.'

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर चौथी पारी में 161 रन की साझेदारी की.

उन्होंने कहा, 'चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हम एक अच्छी साझेदारी चाहते थे. जब आप एक बार सेट हो जाते हैं तो फिर आप अपना काम खत्म करते हैं.'
वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम क कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में पीछे रह गई.

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी किंग बनें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, 'हमने बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन हम गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाए. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली है. इस मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन मेजबान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वह वास्तव में जीत की हकदार थी.'