logo-image

विराट कोहली नहीं बल्कि हाशिम अमला हैं असली रन मशीन, यहां देखें रिकॉर्ड्स की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले हाशिम अमला ने कुल 124 मैचों में 215 पारियों में 46.6 की औसत से 9282 रन बनाए.

Updated on: 09 Aug 2019, 05:45 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अमला ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 349 मैच खेले और 18672 रन बनाए. 28 नवंबर 2004 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर का आगाज करने वाले अमला ने 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार अमला ने 13 जनवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था.

ये भी पढ़ें- हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं

हाशिम अमला ने अपने करियर में कई कीर्तिमान हासिल किए. अमला ने अपने वनडे करियर में रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगाते हुए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक नया इतिहास लिखा. हम आपको यहां हाशिम अमला के वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है.

  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन.
  • वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 27 शतक.
  • वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी. अमला ने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर नाबाद 282 रनों की पार्टनरशिप की.
  • टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी नाबाद 311 रनों की पारी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जल्द ही मिलेगा नया कोच, रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ये दो नाम

टेस्ट क्रिकेट में अमला का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले हाशिम अमला ने कुल 124 मैचों में 215 पारियों में 46.6 की औसत से 9282 रन बनाए. इस दौरान अमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़े. टेस्ट में 311 नाबाद अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.