logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद हुए सर विवियन रिचर्ड्स, डेनिस लिली से भी ज्‍यादा घातक बताया

वेस्‍टइंडीज के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो आस्‍ट्रेलिया के डेनिस लिली से भी ज्‍यादा घातक और खतरनाक है.

Updated on: 24 Aug 2019, 11:43 AM

नई दिल्‍ली:

वेस्‍टइंडीज के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि भारतीय क्रिकेट को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो आस्‍ट्रेलिया के डेनिस लिली से भी ज्‍यादा घातक और खतरनाक है. उनका कहना है कि यह गेंदबाज दुनिया के बाकी गेंदबाजों से काफी अलग है. सर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. 

यह भी पढ़ें ः श्रीसंत के घर में लगी आग, धू धूकर जलने लगा कमरा

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ देश दुनिया के कई दिग्‍गज कर चुके हैं. अब इस सूची में वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हो गए हैं. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि वे आस्‍ट्रेलया के सबसे घातक गेंदबाज माने जाने वाले डेनिस लिली से भी ज्‍यादा खतरनाक हैं. सर रिचर्ड्स ने कहा कि अगर उन्‍हें जसप्रीत बुमराह और डेनिस लिली में से किसी एक गेंदबाज का सामना करने के लिए कहा जाए तो वे डेनिस लिली को चुनेंगे, जसप्रीत बुमराह बहुत घातक हैं.

यह भी पढ़ें ः गजब : इस भारतीय बल्‍लेबाज ने 39 गेंदों में जड़ दिया शतक, 15 रन देकर आठ विकेट

रिचर्ड्स ने कहा कि जब तक बुमराह फिट रहते हैं, वे आने वाले कई सालों तक बल्‍लेबाजों को परेशान करते रहेंगे. वे बोले की लिली के बारे में आप पता कर सकते हैं कि वे क्‍या करने वाले हैं, लेकिन बुमराह ऐसा मौका नहीं देते. इसके साथ ही रिचर्ड्स ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की भी तारीफ की और कहा कि विराट के लिए मेरे मन में बहुत सम्‍मान है. उन्‍होंने कहा कि उनमें और विराट कोहली में काफी समानताएं हैं, उन्‍हे खेलते हुए देखना अच्‍छा लगता है.

यह भी पढ़ेंः संन्‍यास का फैसला वापस लेकर टीम इंडिया के लिए फिर खेलता दिख सकता है यह धाकड़ बल्‍लेबाज

गौरतलब है कि पिछले दिनों की रिचर्ड्स और भारतीय कप्‍तान विराट कोहली कैमरे के सामने एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें दोनों ने अपने जिंदगी के कई राज खोले थे, इस दौरान दोनों ही महान बल्‍लेबाजों ने एक दूसरे की खूब तारीफ की थी. भारतीय टीम इन दिनों वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है. इस वक्‍त दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम एक दिवसीय और टी 20 सीरीज जीत चुकी है.