logo-image

विश्‍व कपः इस मामले में कैप्‍टन कूल Ms Dhoni और रन मशीन Virat Kohali पर भारी है ये गब्‍ब्‍र

वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के अनुभव की बात करें तो इनमें एमएस धोनी और विराट कोहली सबसे ज्‍यादा अनुभवी हैं लेकिन..

Updated on: 15 Apr 2019, 02:16 PM

नई दिल्‍ली:

कुछ देर बाद ही विश्व कप (ICC World Cup 2019) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा, इस लिए आज पूरे देश की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) की तरफ होंगी. 15 सदस्‍यीय टीम में कम से कम 6 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो विश्‍व कप खेल चुके हैं. जैसे विराट कोहली (Virat Kohali) , एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मोहम्मद शमी (Mhd Shami) और भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar).

 विश्‍व कप में प्रदर्शन

खिलाड़ी

मैच

रन

बेस्‍ट

औसत

शतक

अर्धशतक

विराट कोहली

17

587

107

41.92

2

1

एमएस धोनी

20

507

91

42.25

0

3

शिखर धवन  

8

412

137

51.50

2

1

रोहित शर्मा  

8

330

137

47.14

1  

2

जहां तक वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों के अनुभव की बात करें तो इनमें एमएस धोनी और विराट कोहली सबसे ज्‍यादा अनुभवी हैं. विश्‍व कप के लिए चयनित (संभावित) मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले विराट कोहली इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 587 रन बना चुके हैं. उनका बेस्‍ट 107 रन है और औसत 41.92.

विश्‍वकप में अगर प्रदर्शन की बात करें तो धोनी 20 मैचों में 42.25 की औसत से 507 रन बना चुके हैं. वह मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. तीन विश्‍व कप खेल चुके धोनी अब तक इस बड़े टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनके फैन्‍स को इस बार उनसे इस सूखे को पूरा करने की उम्‍मीद होगी.

मौजूदा खिलाड़ियों में विश्‍व कप के लिए भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने में गब्‍बर यानी तीसरे नंबर पर हैं. शतकों और अर्धशतकों के मामले में गब्‍बर विराट के बराबर हैं. वह भी विराट की तरह ही 2 शतक और 1 पचासा ठोक चुके हैं. विश्‍व कप में शिखर धवन कुल 8 मैच खेले हैं और 51.50 की औसत से 412 रन बना चुके हैं.

चौथे नंबर पर हैं हिट मैन रोहित शर्मा, जो विश्‍व कप में 8 मैच खेल चुके हैं और 47.14 की औसत से 412 रन बना चुके हैं. विश्‍व कप में रोहित शर्मा का उच्‍च स्‍कोर 137 है.
अगर गेंदबाजों की बात कररें तो मौजूदा चुनी जाने वाली टीम में शमी सबसे ज्‍यादा सफल गेंदबाज हैं जिन्‍होंने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. भुवनेश्‍वर कुमार भी वर्ल्ड कप में एक मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने केवल एक ही ओवर डाला है और विकेट भी एक ही मिला है.

बता दें आज 15 सदस्यीय टीम का चयन एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति करेगी. हालांकि इस बार विश्व कप खेलने वाले ज्यादातर नाम तय हैं, लेकिन टीम में कुछ जगहों के लिए कई खिलाड़ियों को बीच जंग होगी. इनमें से जो नाम लगभग तय हैं उनमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों में बुमराह को छोड़ सभी वर्ल्‍ड कप खेल चुके हैं.