logo-image

शोएब मलिक के नाम दर्ज हुआ ये नायाब रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

मलिक के अब 356 टी-20 मैचों में 9014 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 142 विकेट भी दर्ज हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है.

Updated on: 07 Oct 2019, 02:29 PM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक टी-20 प्रारूप में 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. मलिक ने रविवार को कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल किया. इस मैच में गुयाना ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 30 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें- हाईवे पर लगी बड़ी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी Blue Film, जांच में सामने आई चौंकाने वाली वजह

मैच में गुयाना के लिए खेल रहे ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 132 रनों की तूफानी पारी खेली. ब्रैंडन ने अपनी पारी में 11 छक्के और 10 चौके भी लगाए. ब्रैंडन की पारी की बदौलत ही गुयाना ने बारबारडोस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. ब्रैंडन के अलावा मलिक ने भी 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. मलिक ने अपनी पारी में 3 शानदार छक्के भी जड़े.

ये भी पढ़ें- भ्रष्ट अधिकारी के घर से 2 लाख 62 हजार करोड़ और 13.5 टन सोना बरामद, हैरान कर देगा भ्रष्टाचार का ये मामला

मलिक के अब 356 टी-20 मैचों में 9014 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 142 विकेट भी दर्ज हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उनके नाम 13,051 रन हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम 9,922 रनों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के ही किरॉन पोलार्ड 9,757 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.