logo-image

INDvNZ 2nd Test DAY 1 HIGHLIGHTS : पहले दिन का खेल खत्‍म, न्‍यूजीलैंड ने बनाए बिना नुकसान 63 रन

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से खेला जाएगा. इससे पहले पहला टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम को दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Updated on: 29 Feb 2020, 08:20 AM

New Delhi:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से खेला जाएगा. इससे पहले पहला टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम को दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर करने की कोशिश करेगी. वहीं न्‍यूजीलैंड टीम की कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर भी सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा किया जाए. यह सीरीज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. पिछले मैच में मिली हार भारतीय टीम की इस चैंपियनशिप में पहली हार थी. दूसरे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया को उस वक्‍त बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज और पहले टेस्‍ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले ईशांत शर्मा की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई और वे दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की.

ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है. नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है. वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं. हालांकि दूसरे टेस्‍ट में पूरी संभावना है कि उमेश यादव एक बार फिर खेलते हुए नजर आएं.

 

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने भारत के 242 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए. स्टंप उखड़ने के समय टॉम ब्लंडेल 29 और टॉम लैथम 27 रन पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड अभी भारत से 179 रन पीछे है. इससे पहले भारत की तरफ से पृथ्वी साव (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) ने अर्धशतक जमाये जबकि न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड की दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पहले दिन का खेल खत्‍म, न्‍यूजीलैंड ने बनाए बिना नुकसान 63 रन

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के बिना किसी नुकसान के 50 रन पूरे

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी क्रीज पर

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (12) ने अर्धशतक जमाए. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए. 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

भारत की पूरी पारी 242 रन पर आउट

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon


रवींद्र जडेजा भी नौ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 216/9

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

उमेश यादव भी आउट, फिर संकट में फंसी टीम इंडिया, स्‍कोर 211/8

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत 12 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 207/7

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

टी ब्रेक के तुरंत बाद पुजारा भी आउट, भारत का स्‍कोर 197/6

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

अर्धशतक पूरा करने के बाद हनुमा विहारी आउट, स्‍कोर 194/5

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

पुजारा के बाद हनुमा विहारी ने भी जड़ा अर्धशतक, स्‍कोर 194/4

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

चेतेश्‍वर पुजारा ने पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 150/4

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

भारत को लगा चौथा झटका, अजिंक्‍य रहाणे भी आउट, स्‍कोर 114/4

calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 100 रन पूरे, रहाणे और पुजारा क्रीज पर 

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 85/3

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर बनाए 85 रन, कोहली और पुजारा क्रीज पर 

calenderIcon 06:14 (IST)
shareIcon

अर्धशतक पूरा करने के बाद पृथ्‍वी शॉ आउट, भारत का स्‍कोर 80/2

calenderIcon 06:11 (IST)
shareIcon

पृथ्‍वी शॉ ने छक्‍के से पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 79/1

calenderIcon 05:12 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 30/1

calenderIcon 04:51 (IST)
shareIcon

भारत की पारी शुरू, मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ आए क्रीज पर

calenderIcon 04:42 (IST)
shareIcon

ये रही टीम इंडिया :

ये रही टीम इंडिया : मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 04:18 (IST)
shareIcon

पहले टेस्‍ट में भी भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

calenderIcon 04:17 (IST)
shareIcon

पहले टेस्‍ट की तरह इस बार भी भारतीय कप्‍तान टॉस हार गए और भारतीय टीम फिर से बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी. 

calenderIcon 04:17 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला