logo-image

INDvNZ 1st Test Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल पूरा, मैच अभी भी बराबरी पर

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. पहले दिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्‍द खत्‍म कर दिया गया था.

Updated on: 22 Feb 2020, 06:56 AM

New Delhi:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. पहले दिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्‍द खत्‍म कर दिया गया था. तब तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. दिन का खेल खत्‍म होने तक एक छोर पर अजिंक्‍य रहाणे खेल रहे थे, तो दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मोर्चा संभाले हुए थे. 

पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले कप्‍तान विराट कोहली टॉस हार गए और भारतीय टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा. दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे भारतीय टीम का भार आ गया, क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के ऊपरी और मध्य क्रम को सस्ते में समेट दिया.
चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी. रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं. पहले दिन सिर्फ 55 ओवर की फेंके जा सके और इनमें कीवी टीम के लिए पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज काइस जेमिसन तीन अहम विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. रहाणे के अलावा कोई और बल्लेबाज चल सका तो वो थे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. मयंक ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. दिन के पहले सत्र में टिके रहने वाले मयंक दूसरे सत्र में आउट हुए. ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को पुल करने के प्रयास में वे जेमिसन के हाथों लपके गए.

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल पूरा, मैच अभी भी बराबरी पर

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, अब तक 42 रन की लीड

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

कप्‍तान केन विलियमसन 89 रन बनाकर आउट, न्‍यूजीलैंड के चार विकेट गिरे

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

लीड लेते ही रॉस टेलर आउट होकर पवेलियन गए, इशांत शर्मा का तीसरा विकेट

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

भारत के रनों के बराबर पहुंचा न्‍यूजीलैंड, अब लीड की ओर

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

कप्‍तान केन विलियमसन ने खेली शानदार पारी, जड़ा अर्धशतक

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

टी ब्रेक तक न्‍यूजीलैंड ने बनाए दो विकेट पर 116 रन, भारत की मुश्‍किलें बढ़ीं 

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिरा, इशांत ने दिए दोनों झटके 

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के 50 रन पूरे, अभी तक एक ही विकेट गिरा

calenderIcon 06:51 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, इशांत ने दिलाई पहली सफलता

calenderIcon 06:04 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक न्‍यूजीलैंड ने बिना नुकसान बनाए 17 रन

calenderIcon 05:41 (IST)
shareIcon

भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की सलामी जोड़ी 

calenderIcon 05:09 (IST)
shareIcon

भारत की पहली पारी 165 रन पर समाप्‍त, अब न्‍यूजीलैंड करेगी बल्‍लेबाजी

calenderIcon 05:03 (IST)
shareIcon

165 रन पर भारत ने गंवाए नौ विकेट, अब संकट में टीम इंडिया 

calenderIcon 04:37 (IST)
shareIcon

भारत को अब और भी बड़ा झटका, रहाणे भी आउट, स्‍कोर 143/8

calenderIcon 04:19 (IST)
shareIcon

पहली की गेंद पर अश्‍विन आउट, भारत के गिरे अब तक सात विकेट

calenderIcon 04:17 (IST)
shareIcon

भारत को सुबह सुबह लगा एक और झटका, ऋषभ पंत आउट

calenderIcon 04:03 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल शुरू, ऋषभ पंत और रहाणे क्रीज पर आए