logo-image

टीम में जगह न बना पाने को लेकर जानें क्या बोले मुरली विजय, कही यह बड़ी बात

मुरली विजय (Murli Vijay) ने हालांकि भारत के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अलग तरीके से भी खेल में योगदान देना चाहते हैं.

Updated on: 31 Aug 2019, 06:19 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय (Murli Vijay) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये वह किसी दबाव में नहीं हैं और वह जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, उसके लिये योगदान करना चाहेंगे. मुरली विजय (Murli Vijay) ने भारत के लिये अंतिम मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था. मुरली विजय (Murli Vijay) ने हालांकि भारत के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अलग तरीके से भी खेल में योगदान देना चाहते हैं. मुरली विजय (Murli Vijay) ने कहा कि युवाओं को सही मनोदशा के लिए तैयार करके भी खेल में अपना योगदान दे रहे हैं. 

मुरली विजय (Murli Vijay) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं क्रिकेट गर्व और जुनून के लिए खेलता हूं. मैं भारत या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बारे में नहीं सोच रहा. मेरा फंडा उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलना है. तो कोई भी क्रिकेट मेरे लिए अच्छा है.'

और पढ़ें: IND vs WI: खराब अंपायरिंग का शिकार हुए मयंक अग्रवाल, फिर उठा विवाद

उन्होंने कहा मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.

मुरली विजय (Murli Vijay) ने कहा, 'मैं बीते 15 साल से यही करता आया हूं. और मेरी इस सोच में कोई बदलाव नहीं आया है. बेशक, अधिक खेलने से आपको अधिक खेलने से आपको अनुभव और अधिक मौके मिलते हैं.'

मुरली विजय (Murli Vijay) ने जूनियर सुपर किंग्स टूर्नामेंट के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, 'निश्चित रूप से, मैं अपने सपनों को कोई सीमायें नहीं देता. मैं भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये किसी दबाव में नहीं हूं. मैंने राष्ट्रीय टीम में चार वापसी की हैं. मैं इस समय जिस जगह पर हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं. '

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी तैयारियों के प्रति ईमानदार हूं. यह टीम का खेल है और मैं जानता हूं कि कैसे वापसी करते हैं. मैंने ऐसा पहले भी किया है. मैं जानता हूं कि यह कैसे करते हैं. देखते हुए यह कैसे होता है.'

और पढ़ें: IND vs WI: डेब्यू मैच में ही रहकीम कॉर्नवाल ने रचा इतिहास, नाम किया यह खास रिकॉर्ड

35 साल के इस खिलाड़ी ने 61 टेस्ट में 38.28 के औसत से 3982 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 167 रन का रहा है, हालांकि इतने वर्षों बाद भी यह सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के स्थायी सदस्य नहीं हैं.