logo-image

मयंक अग्रवाल का दोहरा कमाल, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप सरदेसाई, विनोद कांबली और करुण नायर की बराबरी की

भारत और दक्षिण अफ्रीका (india Vs South africa)के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच (india Vs South africa first test match)में लगातार रिकार्ड पर रिकार्ड बने जा रहे हैं.

Updated on: 03 Oct 2019, 03:13 PM

नई दिल्‍ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (india Vs South africa)के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच (india Vs South africa first test match)में लगातार रिकार्ड पर रिकार्ड बने जा रहे हैं. पहले रोहित शर्मा (rohit sharma)ने कई रिकार्ड ध्‍वस्‍त किए, उसके बाद दोनों सलामी बल्‍लेबाजों रोहित और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट की साझेदारी में रिकार्ड रन जोड़े. उसके के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने घर में खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आउट होने से पहले शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया और 215 रन बनाकर आउट हो गए. यह मयंक का पहला दोहरा शतक है. अब वे भारत के कुछ खास बल्‍लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें ः कमाल : रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल (rohit sharma and mayank agarwal) ने कई कीर्तिमान तोड़े, वीरेंद्र सहवाग-गौतम गंभीर (virendra sahwag and gautam gambhir) का रिकार्ड ध्‍वस्‍त

मयंक अग्रवाल का यह पांचवा टेस्‍ट मैच है, इससे पहले उन्‍होंने दो टेस्‍ट आस्‍ट्रेलिया और दो टेस्‍ट वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले थे. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वे अपने घर पर पहला मैच खेल रहे हैं. मयंक इससे पहले दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने नवंबर 2017 में कर्नाटक के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 रन बनाए थे. इसके बाद अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए 220 रन बनाए. इसी तरह के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. मयंक अग्रवाल ने अपने चयन को सही साबित किया और टीम में अपनी उपयोगिता को भी सही ठहराया. मयंक इससे पहले भी लंबी लंबी पारियां खेलते रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, यह रिकार्ड हुआ चकनाचूर

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मयंक के बल्ले से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक निकला, इसके बाद भी मयंक नहीं रुके और शतक को दोहरे शतक में बदल दिया. मयंक ने अपना दोहरा शतक जमाने के लिए 358 गेंदों का सामना किया. उन्‍होंने 22 चौके और 5 लंबे लंबे छक्के जड़े. मयंक ने 55.87 के शानदार स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्‍वी शॉ में ये है समानता, आप भी जानें

दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले मयंक भारत ही नहीं बल्‍कि एशिया के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. इससे पहले विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग (virendra sahwag) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी मारी थी. वीरेंद्र सहवाग (virendra sahwag)भी पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे थे और दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए थे. हालांकि वीरेंद्र सहवाग (virendra sahwag)की खास बात यह थी कि उन्‍होंने पहले शतक जड़ा, उसके बाद उसे दोहरे शतक में तब्‍दील किया और उसके बाद तीहरे शतक तक पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल ने तोड़ा 47 साल पुराना सुनील गावस्‍कर- रामनाथ पारकर का रिकार्ड

मयंक अग्रवाल से पहले कुछ खास बल्‍लेबाज ही ऐसे हुए हैं, जिन्‍होंने घर पर खेलते हुए अपने पहले ही टेस्‍ट में दोहरा शतक जड़ दिया हो. मयंक से पहले दिलीप सरदेसाई (Dilip Sardesai), खब्‍बू बल्‍लेबाज विनोद कांबली (vinod kambli) और करुण नायर (karun nayar)ही ऐसा कर पाए हैं. दिलीप सरदेसाई ने साल 1965 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. वहीं विनोद कांबली ने साल 1993 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे. हाल ही में साल 2016 में करुण नायर ने इंगलैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. अब इस सूची में मयंक अग्रवाल का भी नाम जुड़ गया है.