logo-image
Live

Ind Vs SL: रोहित शर्मा का शतक, टीम इंडिया ने छह विकेट से दर्ज की जीत

रविवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Updated on: 27 Aug 2017, 10:45 PM

highlights

  • श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में 3-0 से आगे हुई टीम इंडिया
  • रोहित शर्मा ने लगाया शतक, धोनी ने खेली 67 रनों की पारी

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

भारत को इस मैच में जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 45.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में नाबाद 124 रनों की पारी खेली।

वहीं, धोनी ने भी 67 रन बनाए। एक समय 61 रन पर चार विकेट गंवा देने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने पांचवे विकेट के लिए 157 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने श्रीलंका ने 218 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली। मिलिंदा श्रीवर्धना ने 29 रनों की अहम पारी खेली।

उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद इस मैच के लिए थिरिमाने की वापसी हुई जबकि चांडीमल ने चोटिल धनुष्का गुनाथिलाका के स्थान पर टीम में वापसी की।

भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली।

भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया अगर यहां जीत हासिल करती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

और पढ़ेंः Ind Vs SL: धोनी-भुवनेश्वर की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने जीता दूसरा वनडे

India Vs Srilanka Live Score

लाइव अपडेटः

# भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

# जीत नहीं, दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकालकर फिर शुरू हुआ मैच। 

श्रीलंकाई फैंस के हंगामे के बाद टीम इंडिया को जीत दे दी गई, डकवर्थ लुईस के मुताबिक भारत की 6 विकेट से जीत। मैच जब रोका गया तब भारत को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी।

#FLASH: India win third ODI against Sri Lanka by 6 wickets, take unassailable lead of 3-0 in the five-match series pic.twitter.com/AvhG6WPy4n — ANI (@ANI) August 27, 2017

# दर्शकों के कारण रोका गया मैच, श्रीलंकाई फैंस फेंक रहे हैं बोतल और दूसरी चीजें

# 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 210/4

# 43 ओवर में 198/4, धोनी 54 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 117 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

# 37 ओवर के बाद स्कोर- 176/4

# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/4

# 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/4

# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 113/4

# 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/4

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/4

# 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/4

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/4

# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/4

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/4

# रोहित शर्मा ने 63 गेंदो में लगाया अर्धशतक

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/4

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/4

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/4

# धनंजय ने 0 रन पर केदार जाधव को भेजा पवेलियन

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/3

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/3

# थिरिमान्ने ने राहुल को भेजा पवेलियन, 17 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/2

# मैथ्यू की दूसरी गेंद पर रोहित ने लगाया चौका

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/2

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/2

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/2

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/2

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/2

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/2

# 6 ओवर के भारत का स्कोर 19/2

# विश्वा ने विराट को भेजा पवेलियन, विराट 3 रन बनाकर आउट

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1

# विराट कोहली आए क्रीज पर

# लसिथ मलिंगा ने शिखर धवन को भेजा पवेलियन

# टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्ना और शिखर धवन क्रीज पर

# श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 217, टीम इंडिया को मिला 218 का लक्ष्य 

# बारिश के बाद खेल शुरू, श्रीलंका के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। श्रीलंका का 49 ओवर के बाद स्कोर- 210/9

# श्रीलंका को अकिला धनंजय (2) के तौर पर सातवां झटका, 46 ओवर के बाद स्कोर- 192/7, बारिश के कारण खेल रोका गया 

# श्रीलंका को कापुगेदेरा के रूप में छठा झटका लगा है। 45 ओवर के बाद स्कोर- 190/6

# श्रीलंका को पांचवां झटका, लाहिरू थिरिमाने 80 रन बनाकर आउट, जसप्रीत बुमराह को तीसरी सफलता। 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 159/5. अब बल्लेबाजी के लिए मिलिंदा सिरिवर्दना आए हैं। 

# 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 150/4

# 35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 140/4. अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान चमारा कापुगेदेरा आए हैं।

# 35वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका को चौथा झटका, मैथ्यूज 23 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केदार जाधव ने लिया विकेट।

# 32 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 125/3. लाहिरू थिरिमाने 56 रनों पर जबकि एंजेलो मैथ्यूज 9 रनों पर खेल रहे हैं। थिरिमाने का यह 17वां अर्धशतक है।

# 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 107/3

# 27 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 102/3

# 26 ओवर के बाद स्कोर- 102/3. एंजेलो मैथ्यूज अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं, साथ में लाहिरू थिरिमाने 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

# 26वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका को तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या ने चंडीमल (36) को पवेलियन भेजा। उन्होंने 71 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए।

# 25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 97/2

# 24 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 96/2

# 23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 88/2. थिरिमाने 37 रनों पर जबकि चंडीमल 29 रनों पर खेल रहे हैं।

# 21 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 82/2

# 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 79/2. अब गेंदबाजी में बदलाव, इस मैच में पहली बार अक्षर पटेल अब गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है।

# 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 68/2. दिनेश चांडीमल 26 रन जबकि लाहिरु थिरिमाने 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

# 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 60/2

# 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 54/2

# 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 50/2

# 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 48/2

# हार्दिक की तीसरी गेंद पर थिरिमान्ने ने लगाया चौका

# 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 42/2

# 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 41/2

# 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 37/2

# 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 36/2

# भुवनेश्वर की पहली गेंद पर चंडीमल ने लगाया चौका

# 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 30/2

# लाहिरु थिरिमान्ने आए क्रीज पर

#  बुमराह ने झटका एक और विकेट, कुशल मेंडिस को भेजा पवेलियन

# 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/1

# 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 22/1

# 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 22/1

# कुशल मेंडिस आए क्रीज पर

# 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 18/1

# बुमराह ने निरोशन डिकवेला को भेजा पवेलियन, डिकवेला 13 रन बनाकर आउट

# 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 18 रन

# 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 10 रन

# निरोशन डिकवेला और दिनेश चंडीमल आए क्रीज पर

टीमें :

श्रीलंका टीम: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमान्ने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदेरा (कप्तान), मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फनार्दो, कुशल मेंडिस और दुष्मांथा चमीरा।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।