logo-image

आईपीएल का फार्म टी20 विश्व कप की टीम में वापसी तय कर सकता है: डिविलियर्स

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से 35 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि वह संन्यास लेने के दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे.

Updated on: 14 Jan 2020, 05:50 PM

सिडनी:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले टीम में वापसी आईपीएल की फार्म पर निर्भर करेगी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से 35 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि वह संन्यास लेने के दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : टीम इंडिया का आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन, पूरी टीम 255 रन पर ही सिमटी

डिविलियर्स इन दिनों आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापसी करना चाहूंगा. मैं मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका के कोच), ग्रीम स्मिथ (क्रिकेट निदेशक) और फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) से बात कर रहा हूं. हम सब चाहते है कि वापसी हो.’’

ये भी पढ़ें- अब T20 विश्व कप में 20 हो सकती हैं टीमें, जल्‍द ऐलान संभव

उन्होंने कहा, ‘‘अभी काफी समय बचा है और काफी कुछ हो सकता है. आईपीएल भी होना है. मुझे उस समय फार्म में रहना होगा. इसलिए मैं अपना नाम संभावित खिलाड़ियों में शामिल करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो.’’