logo-image

IPL 2018 : कोहली का गुस्सा पहुंचा सातवे आसमान पर, ऑरेंज कैप पहनने से किया इंकार

इस हार के बाद कोहली बेहद गुस्से में दिखे। उनका गुस्सा अंपायरों पर था। दरअसल मैच के 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

Updated on: 18 Apr 2018, 04:15 PM

नई दिल्ली:

विराट कोहली पूरी दुनिया में अपने खेल और आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। कई बार कोहली मैदान पर खिलाड़ियों से भिड़ते हुए भी दिखे हैं। आज एक बार फिर कोहली के गुस्से को लोगों ने देखा।

विराट कोहली ने मंगलवार को शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी इस पारी के बाद भी आरसीबी हार गई।

इस हार के बाद कोहली बेहद गुस्से में दिखे। उनका गुस्सा अंपायरों पर था। दरअसल मैच के 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

इसके बाद पांड्या ने अगली 2 गेंदों में 2 शानदार सिक्‍स लगाए और मुंबई मैच जीत गया। कोहली अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने इस बात की नाराजगी जाहिर की।

इतना ही नहीं आरसीबी के कप्तान को जब मैच सेरेमनी के दौरान ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने उसे पहनने से इंकार कर दिया।

कोहली ने कहा कि 'मैं इसे नहीं पहनना चाहता। फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए।'

और पढ़ें: IPL 2018: 'हिटमैन' रोहित ने बनाया आईपीएल का अपना तीसरा सर्वाधिक स्कोर