logo-image
Live

SRH Vs KXIP: मोहन वोहर की पारी गई बेकार, सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रन से हराया

आईपीएल 10 में आज दूसरा मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।

Updated on: 17 Apr 2017, 11:39 PM

नई दिल्ली:

राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में  हैदराबाद ने पंजाब को 5 रनों से हरा दिया है।  इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 159 रन बनाए जबाव में 160 का लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसके 2 बल्लेबाज़ 20 रन के अंदर आउट हो गए लेकिन बाद में मोहन वोहरा ने 95 रनों की आतिशी पारी खेली जिससे मैच एक वक्त पर पंजाब के पाले में जाती नज़र आ रही थी। मनन वोहरा के आउट होने के बाद  पंजाब की टीम बिखर गई और 19.4 ओवर्स में 154 रनों पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 70) और नमन ओझा (34) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने  पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। सनराइजर्स टीम ने एक समय 50 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद वार्नर और ओझा के बीच हुई 60 रनों की साझेदारी की बदौलत चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल किया। 

वार्नर ने शिखर धवन (15) के साथ पहले विकेट के लिए 25 और मोएजिज हेनरिक्स (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। युवराज सिंह खाता तक नहीं खोल सके। ओझा का विकेट 110 के कुल योग पर गिरा। ओझा ने 20 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। ओझा की विदाई के बाद वार्नर ने दीपक हुड्डा (12) के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी (2) कुछ खास नहीं कर सके।


उनके आउट होने के बाद वार्नर ने संदीप शर्मा द्वारा फेके जा रहे पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर एक रन लेग बाई के तौर पर लिया। अंतिम गेंद पर राशिद खान (नाबाद 6) ने छक्का लगाते हुए पारी का बेहतरीन समापन किया।

वार्नर ने सात चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए संदीप और केसी करियप्पा को एक-एक सफलता मिली। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

कुछ ऐसा ही हाल पंजाब का भी है। उसे भी अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत मिली और दो में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर बढ़त लेते हुए हैदराबाद आईपीएल अंक तालिका में चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर है।

इस मैच के लिए पंजाब टीम में एक बदलाव हुआ। वरुण एरॉन के स्थान पर टीम में ईशांत शर्मा को शामिल किया गया। हैदराबाद की टीम में आशीष नेहरा के स्थान पर बिरेंद्र सरन को शामिल किया गया। वहीं, मोहम्मद नबी ने पदार्पण किया।

 

IPL 2017 Live Score SRH Vs KXIP

live updates

# सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रनों से हराया

#पंजाब का स्कोर 17 ओवर के बाद 131 रन, गिरे 7 विकेट

#मोहन वोहरा की आतिशी पारी, किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 35 रनों की जरुरत

#किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा, जीत के लिए 38 गेंद पर 78 रनों की जरुरत

#13 ओवर के बाद 80 पर 5

#10 ओवर में 63 रन पर 5 विकेट

#पंजाब का चौथा विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट

#इयान मोर्गन आउट, पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

#7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 53 रन 2 विकेट के नुकसान पर

#5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 32 रन, गिरे 2 विकेट

# 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 22 रन 2 विकेट के नुकसान पर

#कप्तान मैक्सवेल आउट, किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट गिरे

# 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 6 रन गिरा 1 विकेट

#किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका हाशिम अमला बिना खाता खोले लौटे पवेलियन 

#कप्तान वार्नर की अर्धशतकीय पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने  किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 160 का लक्ष्य

#20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 159 रन 

#हैदराबाद 18 ओवर के बाद 134 रन 4 विकेट के नुकसान पर

#16 ओवर में 115 रन, गिरे 4 विकेट

#सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरे, गिरे 4 विकेट

#सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर में 108 रन, गिरे 3 विकेट

#12 ओवर के 71 रन 3 विकेट गिरे

#युवराज सिंह  0 रन पर आउट, सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 2 झटके

#मोएजिज हेनरिक्स आउट, हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

#8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 42 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#शिखर धवन आउट, सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका

#4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 21 रन

#2 ओवर के बाद  सन राइजर्स हैदराबाद का स्कोर  15 रन

# किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाज़ी चुनी

वार्नर ने शिखर धवन (15) के साथ पहले विकेट के लिए 25 और मोएजिज हेनरिक्स (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। युवराज सिंह खाता तक नहीं खोल सके।

ओझा का विकेट 110 के कुल योग पर गिरा। ओझा ने 20 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। ओझा की विदाई के बाद वार्नर ने दीपक हुड्डा (12) के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी (2) कुछ खास नहीं कर सके।

उनके आउट होने के बाद वार्नर ने संदीप शर्मा द्वारा फेके जा रहे पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर एक रन लेग बाई के तौर पर लिया। अंतिम गेंद पर राशिद खान (नाबाद 6) ने छक्का लगाते हुए पारी का बेहतरीन समापन किया।

वार्नर ने सात चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए संदीप और केसी करियप्पा को एक-एक सफलता मिली। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

कुछ ऐसा ही हाल पंजाब का भी है। उसे भी अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत मिली और दो में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर बढ़त लेते हुए हैदराबाद आईपीएल अंक तालिका में चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर है।

इस मैच के लिए पंजाब टीम में एक बदलाव हुआ। वरुण एरॉन के स्थान पर टीम में ईशांत शर्मा को शामिल किया गया। हैदराबाद की टीम में आशीष नेहरा के स्थान पर बिरेंद्र सरन को शामिल किया गया। वहीं, मोहम्मद नबी ने पदार्पण किया।
टीमें : 

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, इयान मोर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), संदीप शर्मा, ईशांत, मोहित शर्मा, केसी किरयप्पा।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, युवराज सिंह, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिरेंद्र सरन और सचिन राणा।