logo-image
Live

SRH Vs RPS: जयदेव उनादकट के हैंट्रिक से जीता राइजिंग पुणे सुपरजाएंट, सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 44वां मैच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जाएगा।

Updated on: 06 May 2017, 07:42 PM

नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 44वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस लिहाज से दोनों के लिए यह मैच अहम है। हैदराबाद ने अपनी टीमें दो बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज और दीपक हुड्डा की जगह आशीष नेहरा और बिपुल शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। 

IPL 2017 LIVE SCORE RPS VS SRH

LIVE UPDATES

#जयदेव उनादकट के हैंट्रिक से जीता राइजिंग पुणे सुपरजाएंट, सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया

# हैदराबाद को लगा पांचवां झटका, युराज सिंह आउट

# सनराइजर्स हैदराबाद को जीत कोे लिए  24 गेंद पर 48 रनों की जरुरत, गिरे 4 विकेट

# सनराइजर्स हैदराबाद को जीत कोे लिए 48 रनों की जरुरत, 5 ओवर बचे

# हैदराबाद को चौथा झटका, जीत के लिए चाहिए  53 रन

# वार्नर आउट, नराइजर्स हैदराबाद को जीत कोे लिए 66 रनों की जरुरत 

# हैदराबाद को 48 गेंद पर 66 रनों की जरुरत

#सनराइजर्स हैदराबाद को जीत कोे लिए 80 रनों की जरुरत 

# 8 ओवर के बाद 59 रन गिरे 2 विकेट, जीत के लिए  और 90 रनों की जरुरत

# 6 ओवर के बाद 47 रन गिरे 2 विकेट

#केन विलियमसन आउट, सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

#शिखर धवन आउट, सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

#4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 25 रन

# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13 रन

# पुणे सुपरजाएंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 149 रनों का लक्ष्य

#18 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 123 रन 

#17 ओवर के बाद पुणे का स्कोर 116 रन, गिरे 5 विकेट

# पुणे का स्कोर 15 ओवर के बाद 106 रन, गिरे 5 विकेट

# पुणे के 100 रन पूरे, गिरे 3 विकेट

#13 ओवर में 87 रन, गिरा 2 विकेट

#11 ओवर के बाद 62 रन, गिरा 2 विकेट

# 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 48 रन पर 2 विकेट

# 5 ओवर के बाद पुणे के का स्कोर 25 रन, गिरा 1 विकेट

#3 ओवर के बाद  पुणे का स्कोर 12 रन, गिरा 1 विकेट

# राइजिंग पुणे सुपरजएंट का पहला विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी आउट

# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 रन

#सनराइजर्स हैदराबाद जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी

पुणे ने अपनी टीमें कोई बदालव नहीं किया है। 

टीमें : 

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), बीपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।