logo-image

India Vs WI 2017: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी तीसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Updated on: 30 Jun 2017, 07:52 PM

एंटिगा:

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी तीसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत इस पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसकी कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अजेय बढ़त लेने की होगी। वहीं वेस्टइंडीज जीत के साथ वापसी करने की कोशिश में रहेगा।

पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 105 रनों से हराया था। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं होल्डर ने काइल होप और केसरिक विलियम्स को पदार्पण का मौका दिया है।

और पढ़ेंः 'मुबारकां' का नया गाना 'हवा हवा' रिलीज़, अर्जुन-इलियाना ने किया है बेहतरीन डांस

टीमें :
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, काइल होप, केसरिक विलियम्स और मिग्युएल कमिंस।