logo-image

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात, बोले-क्या बनाता है खास

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले सत्र में एलीट देश- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज (West indies) (West indies) अगले दो साल में 27 सीरीज के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे.

Updated on: 20 Aug 2019, 05:46 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहुंचे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट सीरीज से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को लेकर अपनी खुशी जताई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि हाल के वर्षों में पारंपरिक प्रारूप में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले सत्र में एलीट देश- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज (West indies) (West indies) अगले दो साल में 27 सीरीज के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे.

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के अनुसार टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा. सोमवार को वेस्टइंडीज (West indies) (West indies) खिलाड़ी संघ पुरस्कारों के दौरान कोहली ने कहा, ‘खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है. यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है.’

और पढ़ें: जेसन होल्डर बनें वेस्टइंडीज के प्लेयर ऑफ द ईयर, रसेल को भी मिला यह सम्मान

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है. मेरी नजर में पिछले कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है.’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘अब यह खिलाड़ियों पर है कि वे इस चुनौती को स्वीकार करें और जीत दर्ज करने की कोशिश करें.’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी जो जून 2021 में ब्रिटेन में खेला जाएगा.

चैंपियनशिप के संदर्भ में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘अब शायद ही नीरस ड्रॉ देखने को मिलेंगे. रोमांचक ड्रॉ होंगे, क्योंकि सभी अतिरिक्त अंक हासिल करना चाहेंगे.’

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी करें.

और पढ़ें: Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ

व्यक्तिगत खिलाड़ियों की जगह एक टीम के रूप में बल्लेबाजी के महत्व पर जोर देते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाजी स्तर पर खरा उतरे हैं.’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन अब इस चैंपियनशिप के साथ और कड़ी होगी जहां प्रत्येक फैसला अपकी दीर्घकालीन योजनाओं में मायने रखेगा.’

और पढ़ें: BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल

भारत और वेस्टइंडीज (West indies) अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ करेंगे. आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साथ ही चाहते हैं कि उनकी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता हो.