logo-image

IND vs WI: विराट कोहली के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनें

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के दौरान तीनों प्रारूपों (टेस्ट, टी20 और वनडे) में कुल मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाये हैं.

Updated on: 16 Aug 2019, 07:12 AM

नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लगातार दूसरी शतकीय पारी से टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक दशक में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का कारनामा किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के दौरान तीनों प्रारूपों (टेस्ट, टी20 और वनडे) में कुल मिलाकर 20,502 रन बनाये हैं जिनमें से 20,018 रन उन्होंने वर्तमान दशक में बनाये हैं.

बता दें कि क्रिकेट के इतिहास अब तक कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2000 के दशक में 18,962 रन बनाए थे.

और पढ़ें: Ashes 2019: पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने की स्टीव बकनर की बराबरी, बनाया यह रिकॉर्ड

वहीं इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 16,777 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: महेला जयवर्धने (16,304), कुमार संगकारा (15,999), सचिन तेंदुलकर (15,962), राहुल द्रविड़ (15,853) और हाशिम आमला (15,185) का नंबर आता है.

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में वनडे जबकि 2010 में टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था.

क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की बादशाहत मनवाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ बुधवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

और पढ़ें: विराट कोहली ने जमकर की क्रिस गेल की तारीफ, बोले- इस वजह से जिंदगी भर जाने जाएंगे Universe Boss

विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग से महज एक शतक पीछे हैं. रिकी पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान 22 शतक लगाने का कारनामा किया था जबकि विराट कोहली अब तक 21 शतक जमा चुके हैं.