logo-image

भारत-वेस्‍टइंडीज : पहला एक दिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ा

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्‍टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया. जब अंपायरों ने मैच न होने का एलान किया, उस वक्‍त पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे.

Updated on: 09 Aug 2019, 07:07 AM

नई दिल्ली:

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्‍टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया. जब अंपायरों ने मैच न होने का एलान किया, उस वक्‍त पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर नाबाद थे. वेस्‍टइंडीज का क्रिस गेल के रूप में एक विकेट गिरा, उन्‍हें कुलदीप यादव ने आउट किया.

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

दूसरी बार बारिश की वजह से रुका मैच. 13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 54/1. इविन लुइस- 40 और शे होप- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शे होप.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 31 गेंद में 4 रन बनाकर गेल आउट. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 42/0. क्रिस गेल- 04 और इविन लुइस- 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

इविन लुइस ने खलील अहमद के दूसरे ओवर में भी जड़ा खूबसूरत छक्का. 29 गेंदों में 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं लुइस.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

इविन लुइस ने खलील अहमद का किया जोरदार स्वागत. तेज गेंदबाज के पहले ही ओवर में 1 छक्का और 2 चौके सहित बटोर लिए कुल 15 रन.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की बेहद धीमी बल्लेबाजी, 7 ओवर में बनाए हैं केवल 18 रन.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

6.3 ओवर में इविन लुइस के बल्ले से निकली वेस्टइंडीज की पारी की पहली बाउंड्री. लुइस ने भुवी की गेंद को 6 रनों के लिए पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

एक बार फिर से मैदान पर वापस लौटी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और इविन लुइस क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

दूसरी बार हुई बारिश की वजह से एक बार फिर ओवरों में कटौती कर दी गई है. अब 34-34 ओवर का होगा खेल.

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से गुयाना में अच्छी धूप खिल गई है. ग्राउंड अंपायर्स थोड़ी ही देर में मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

गुयाना में एक बार फिर बारिश शुरू होने के बाद खेल को रोक दिया गया है. वेस्टइंडीज ने 5.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल.

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और इविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11



calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11- 



calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से अब ये मैच 43-43 ओवर का होगा.



calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

बारिश बंद होने के बाद मैदान से हटाए गए कवर्स, थोड़ी देर में होगा टॉस.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

वनडे सीरीज का मिशन आज शुरू हो रहा है, जबकि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज दौरे पर आई टीम इंडिया का टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मिशन पूरा हो चुका है.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

इससे पहले टीम इंडिया विंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

गुयाना में हो रही तेज बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के भारत-वेस्टइंडीज सीरीज लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.