logo-image

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, टी-20 के बाद वनडे में भी किया क्लीन स्वीप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 15 Aug 2019, 03:46 AM

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक हरा दिया था.

लाइव स्कोर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

calenderIcon 04:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 03:44 (IST)
shareIcon

भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 2-0 से जीती वनडे सीरीज.

calenderIcon 03:44 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 43वां शतक.

calenderIcon 03:44 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 03:43 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, 41 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. केमार रोच को मिला पहला विकेट. 

calenderIcon 03:14 (IST)
shareIcon

27वें ओवर में 200 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 03:06 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक. अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी करने में सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया.

calenderIcon 02:42 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 142/3. विराट कोहली- 55 और श्रेयस अय्यर- 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 02:42 (IST)
shareIcon

चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 44 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 02:39 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने फेबियन ऐलेन की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के.

calenderIcon 02:34 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक. कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के लिए खेलीं 48 गेंदें.

calenderIcon 02:28 (IST)
shareIcon

15वें ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 02:28 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

calenderIcon 02:27 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए रिषभ पंत.

calenderIcon 02:26 (IST)
shareIcon

शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

calenderIcon 02:26 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, 36 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन. फेबियन ऐलेन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 02:05 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 83/1. शिखर धवन- 34 और विराट कोहली- 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 02:01 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 02:01 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 10 रन बनाकर रन आउट हुए रोहित शर्मा.

calenderIcon 02:00 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के बाद अब शिखर धवन ने जड़े लगातार दो चौके. होल्डर के ओवर में आए कुल 11 रन.

calenderIcon 02:00 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 01:59 (IST)
shareIcon

केमार रोच का पहला ओवर खत्म, रोहित शर्मा और धवन ने मिलकर बटोरे कुल 10 रन.

calenderIcon 01:59 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के बल्ले से निकला दूसरा चौका. केमार रोच के पहले ही ओवर की दो गेंदों पर आ चुके हैं 2 चौके.

calenderIcon 01:58 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने स्टाइल में खोला खाता, केमार रोच की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 01:58 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 01:57 (IST)
shareIcon

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. शिखर धवन और रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 01:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में बनाए 240/7. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 255 रन बनाने होंगे.

calenderIcon 01:06 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कीमो पॉल.

calenderIcon 01:05 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट 16 रन बनाकर आउट हुए. खलील को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 00:58 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं फेबियन ऐलेन.

calenderIcon 00:57 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए जेसन होल्डर. खलील अहमद को मिला दूसरा विकेट गिरा.

calenderIcon 00:46 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

calenderIcon 00:46 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, निकोलस पूरन 30 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट. 

calenderIcon 00:43 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 211/4. निकोलस पूरन- 30 और जेसन होल्डर- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 00:42 (IST)
shareIcon

रविंद्र जडेजा के ओवर में निकोलस पूरन ने लगाया दूसरा छक्का. 14 गेंदों में 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं पूरन.

calenderIcon 00:41 (IST)
shareIcon

पूरन के छक्के के साथ ही 30वें ओवर में 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 00:41 (IST)
shareIcon

आतिशबाजी पर उतरे निकोलस पूरन, युजवेंद्र चहल के बाद अब रविंद्र जडेजा की गेंद पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

calenderIcon 00:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

शे होप का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए शे होप. रविंद्र जडेजा को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 00:23 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 00:22 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 25 रन बनाकर आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. मोहम्मद शमी को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 00:19 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए शे होप और शिमरॉन हेटमायर के बीच 79 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:07 (IST)
shareIcon

मैदान में उतरी दोनों टीमें, भारत के लिए 23वां ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद शमी.

calenderIcon 00:07 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से अब मैच को 35-35 ओवर का कर दिया गया है. वेस्टइंडीज अपनी पारी के 22 ओवर खेल चुकी है. यानि अब कैरेबियाई टीम को 13 ओवर और खेलना है.

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

एक बार फिर बारिश की वजह से रोका गया खेल. 22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 158/2.

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 148-2. शे होप- 11 और शिमरॉन हेटमायर- 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद एक बार फिर से गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे छोर से भी स्पिन अटैक के लिए केदार जाधव को बुलाया है.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 41 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए क्रिस गेल. खलील अहमद को मिला अहम विकेट.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शे होप.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 43 रन बनाकर आउट हुए इविन लुइस. युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दिलाया ब्रेक-थ्रू.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, स्पिन अटैक के लिए विराट ने युजवेंद्र चहल को सौंपी गेंद.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 114/0. क्रिस गेल- 65 और इविन लुइस- 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

10वें ओवर में क्रिस गेल के छक्के के साथ ही 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. इसी के साथ पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और इविन लुइस के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक. ये क्रिस गेल के वनडे करियर की 54वीं फिफ्टी है.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के बाद अब इविन लुइस भी आतिशबाजी कर रहे हैं. लुइस अभी तक 24 गेंदों में 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

खलील अहमद के पहले ओवर की जमकर हुई धुनाई, खर्च कर दिए कुल 16 रन.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

अपना पहला ओवर कराने आए खलील अहमद का जोरदार स्वागत. इविन लुइस ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, फिर दूसरी गेंद पर लगा दिया शानदार चौका.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी की जबरदस्त धुनाई के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी में किया बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं खलील अहमद.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

6ठें ओवर में 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. इसी के साथ पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और इविन लुइस के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद वापस लौटे क्रिस गेल ने शुरू की आतिशबाजी मोहम्मद शमी के ओवर में जड़ दिए 20 रन. गेल ने शमी के ओवर में 1 छक्का और 3 चौके लगाए.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद शुरू हुआ मैच, क्रिस गेल और इविन लुइस क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल आज अपना 301वां वनडे मैच खेल रहे हैं, इसलिए आज उन्होंने अपने जर्सी के पीछे भी 301 नंबर लिखवाया है.



calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

1.2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 8/0. क्रिस गेल- 06 और इविन लुइस- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से रोका गया मैच, ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को कवर्स से ढका.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

फ्री हिट पर छक्के के साथ ही क्रिस गेल ने खोला अपना खाता.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने फ्री हिट पर उठाया पूरा फायदा, शमी की गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल को डाली नो बॉल, फ्री हिट मिली.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की धारदार शुरुआत, क्रिस गेल से निकाला मेडन ओवर.

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं क्रिस गेल.

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और इविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 300 वनडे खेल चुके क्रिस गेल का यह आखिरी वनडे मैच हो सकता है.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-



calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11-



calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे मैच में भारत ने विंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

नमस्कार न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.