logo-image

IND vs WI 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, जीत से महज 8 विकेट दूर टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. आज वेस्टइंडीज 87/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

Updated on: 02 Sep 2019, 03:18 AM

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रनों पर ढेर हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 87/7 है. आज तीसरे दिन जहमर हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नमॉल विंडीज की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

calenderIcon 03:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 03:33 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेल खत्म, 13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में बने 45-2. डैरेन ब्रावो- 18 और शामर्ह ब्रूक्स- 04 रन बनाकर नाबाद लौटे.

calenderIcon 03:30 (IST)
shareIcon

डैरेन ब्रावो के हेलमेट पर लगी जसप्रीत बुमराह की खतरनाक बाउंसर, नेक गार्ड नीचे गिरा. चिंता की कोई बात नहीं, वापस क्रीज पर लौटे ब्रावो.

calenderIcon 03:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 03:17 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 41/2. डैरेन ब्रावो- 18 और शामर्ह ब्रूक्स- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 03:16 (IST)
shareIcon

जॉन कैम्पबैल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शामर्ह ब्रूक्स.

calenderIcon 03:16 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, जॉन कैम्पबैल 16 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी ने विंडीज को दिया दूसरा झटका.

calenderIcon 02:39 (IST)
shareIcon

क्रेग ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डैरेन ब्रावो.

calenderIcon 02:38 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रेग ब्रैथवेट 3 रन बनाकर आउट. इशांत शर्मा ने विंडीज को दूसरी पारी में दिया पहला झटका.

calenderIcon 02:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:25 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए पहला ओवर कराएंगे इशांत शर्मा, सामने क्रीज पर हैं जॉन कैम्पबैल.

calenderIcon 02:25 (IST)
shareIcon

468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. जॉन कैम्पबैल और क्रेग ब्रैथवेट करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 02:15 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे- 64 और हनुमा विहारी- 53 रन बनाकर नाबाद लौटे.

calenderIcon 02:14 (IST)
shareIcon

168/4 के स्कोर पर भारत ने घोषित की दूसरी पारी. वेस्टइंडीज को मिला 468 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 02:14 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 55वें ओवर के बीच में ही अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को वापस बुलाया.

calenderIcon 02:06 (IST)
shareIcon

5वें विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 01:54 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 450 के पार.

calenderIcon 01:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 01:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 01:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 01:51 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे के चौके के साथ ही 50.1 ओवर में भारत का स्कोर पहुंचा 150 के पार.

calenderIcon 01:51 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने चौके के साथ पूरा किया अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक.

calenderIcon 01:50 (IST)
shareIcon

50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 146/4. अजिंक्य रहाणे- 49 और हनुमा विहारी- 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 01:49 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक. विहारी ने 67 गेंदों में पूरे किए अपने 50 रन.

calenderIcon 01:45 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे को 43 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान. रॉस्टन चेज की गेंद पर शैनन गैब्रील ने छोड़ा रहाणे का कैच.

calenderIcon 01:30 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बीच 5वें विकेट के लिए पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 01:25 (IST)
shareIcon

भारत ने वेस्टइंडीज पर अभी तक कुल 403 रनों की बढ़त बना ली है.

calenderIcon 01:25 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे के चौके के साथ ही 43.2 ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

calenderIcon 02:02 (IST)
shareIcon

जमैका टेस्ट के तीसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल शुरू. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 01:03 (IST)
shareIcon

चायकाल के बाद वापस मैदान पर लौटीं भारत और वेस्टइंडीज की टीमें.

calenderIcon 01:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 01:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:33 (IST)
shareIcon

शैनन गैब्रील की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला मैच का दूसरा छक्का.

calenderIcon 00:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हनुमा विहारी.

calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट. कप्तान जेसन होल्डर ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अजिंक्य रहाणे.

calenderIcon 23:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:52 (IST)
shareIcon

भारत को लगे अभी तक तीनों झटके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने ही दिए हैं.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

भारत को तीसरा झटका लगा है. दूसरे नंबर पर केएल राहुल 63 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं तीसरे विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटीं दोनों टीमें. केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन लंच का समय हुआ, टीम इंडिया का स्कोर- 16/1. केएल राहुल- 06 और चेतेश्वर पुजारा- 05 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं चेतेश्वर पुजारा.

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर हुए आउट.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने चौके के साथ खोला अपना खाता.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज से बल्लेबाजी कराने के बजाए खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन बचा पाने में नाकामयाब रही. लिहाजा मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरेगी.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई है.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

117 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की पूरी टीम. रविंद्र जडेजा ने केमार रोच को 17 रनों के स्कोर पर आउट किया.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

जहमर हैमिल्टन का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शैनन ग्रैबील.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

जहमर हैमिल्टन ने अपनी पारी में 59 गेंदें खेलीं और सिर्फ 5 रन ही बना पाए.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, जहमर हैमिल्टन 5 रन बनाकर आउट. इशांत शर्मा को मिला मैच का पहला विकेट.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

50 गेंदों में महज 3 रन ही बना पाए हैं जहमर हैमिल्टन.

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने रहकीम कॉर्नवॉल को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे किए.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 109/8. जहमर हैमिल्टन- 02 और केमार रोच- 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

38.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. जहमर हैमिल्टन और केमार रोच क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

रहकीम कॉर्नवॉल का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केमार रोच.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रनों की जरूरत है. लिहाजा मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, रहकीम कॉर्नवॉल 14 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

आज तीसरे दिन जहमर हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नमॉल विंडीज की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 416 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 87/7 था.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में एक बार फिर आपका स्वागत है.