logo-image

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पर आंकड़े हैं विराट जीत के पक्ष में

भारतीय टीम भले ही मैदान पर टॉस हार गई हो लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह जीत का पहला सिग्नल साबित हो सकता है.

Updated on: 22 Aug 2019, 08:31 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में उतरी है. वेस्टइंडीज (West indies) के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम भले ही मैदान पर टॉस हार गई हो लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह जीत का पहला सिग्नल साबित हो सकता है. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड देखें तो पहले बैटिंग करते हुए उनका करियर बेहद शानदार रहा है.

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 26 टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी की है. इस दौरान उसने 21 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 मैच ड्रॉ खेले हैं. सिर्फ एक मैच टीम इंडिया के खिलाफ गया है, जो उसने 2018 में लॉर्ड्स में खेला था. यहां मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी.

और पढ़ें: IND vs WI: आखिर कौन हैं वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले शमर ब्रुक्स, देखें आंकड़े

यह रिकॉर्ड अगर होल्डर के मन में होता तो शायद ही वह भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्यौता देते. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट की कप्तानी में भारत ने 46 में से 26 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे और 10 मैचों में हार मिली है.

हालांकि जेसन होल्डर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अब तक उनके पक्ष में रहा है. भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत न करते हुए महज 7 रन पर 2 विकेट खो दिए थे और 10 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट खो दिया.

मेजबान वेस्टइंडीज (West indies) के लिए शमर ब्रुक्स अपना पदार्पण करने जा रहे हैं. मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.

और पढ़ें: टीम इंडिया को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, ATS ने इस जगह से उठाया

भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को अंतिम एकादश में मौका दिया है. दोनों पारी की शुरुआत करेंगे. रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

टीम :

वेस्टइंडीज (West indies) : क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), मिग्यूएल कमिंस, शेनन गेब्रियल, केमार रोच.

भारत : मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.