logo-image
Live

IND vs WI, Day 4: 100 रन पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज, 318 रनोंं से जीता भारत

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान कोहली का यह 21वां और उपकप्तान रहाणे का यह 18वां अर्धशतक है।

Updated on: 26 Aug 2019, 01:55 AM

नई दिल्ली:

भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 318 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत की ओर से दिए गए 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और महज 50 रन के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए. हालांकि केमार रोच और कमिंस ने वेस्टइंडीज को और शर्मनाक हार से बचा लिया जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 50 रन जोड़े. वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 100 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने 11 मैच के करियर में चौथी बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. वहीं पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले इशांत शर्मा ने इस पारी में भी 3 विकेट चटकाए और मोहम्मद शमी के हिस्से में 2 विकेट आए.

इससे पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) और हनुमा विहारी (93) की पारियों की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 343 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज के सामने अब 419 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और चायकाल तक 15 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. लंच के बाद का सत्र पहले भारतीय बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के नाम रहा. इस सत्र में कुल 71 रन बनें और 8 विकेट गिरे.

इससे पहले चौथे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जहां पर भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 102 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली 51 ने अपना विकेट खोया. वहीं वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने इकलौती सफलता हासिल की. लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन हो गया है. पांचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है.

लंच के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया और 2 साल से चले आ रहे सूखे को समाप्त किया. हालांकि गैब्रियल ने उन्हें वापस भेजकर भारत को 5वां झटका दिया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन के स्कोर पर कैच थमाकर आउट हो गए. हनुमा विहारी जो अपने पहले शतक के करीब थे 93 रन के निजी स्कोर पर शाई होप को कैच थमा बैठे और कप्तान विराट कोहली ने इसके साथ ही पारी घोषित कर दी.

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (नाबाद 51) और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे और 260 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी. कप्तान कोहली का यह 21वां और उपकप्तान रहाणे का यह 18वां अर्धशतक है।

INDIA VS WEST INDIES, LIVE CRICKET SCORE, 1ST TEST, DAY 4 AT ANTIGUA: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 01:46 (IST)
shareIcon

केमार रोच और मिग्युल कमिंस ने आखिरी विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है, और इशांत शर्मा ने यहां पर केमार रोच (38) को पंत के हाथों कैच कराकर आखिरी विकेट चटकाया. इसके साथ ही भारत ने पहला टेस्ट मैच 318 रनों से जीत लिया है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 100 रन पर ऑल आउट हो गई, हालांकि केमार रोच और कमिंस ने वेस्टइंडीज को और शर्मनाक हार से बचा लिया जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 50 रन जोड़े.

calenderIcon 01:26 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज को नौंवा विकेट चटकाया, शैनन गैब्रियल जो अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए थे उन्हें पंत के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा.

calenderIcon 01:04 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने रोस्टन चेज को बोल्ड कर वेस्टइंडीज का 8वां विकेट चटकाया. 50 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने 8 विकेट खो दिए.

calenderIcon 00:44 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज का 7वां विकेट चटकाया, और इस पारी में अपना 5वां विकेट चटकाया. जेसन होल्डर 8 रन बनाकर बोल्ड हुए.

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज का छठा विकेट चटकाया, शाई होप को बोल्ड कर बुमराह ने दूसरी पारी में चौथी कामयाबी हासिल की.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने जेसन होल्डर को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पांचवा झटका दिया और इसी के साथ टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई. लंच के बाद का सत्र पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. इस सत्र में कुल 71 रन बनें और 8 विकेट गिरे.

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज का चौथा विकेट चटकाया, शेमरॉन हेटमेयर (1) को स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर भारत के लिए चौथी सफलता हासिल की.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ब्रुक्स को 2 रन के निजी स्कोर पर LBW कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया है. पहली पारी की तरह वेस्टइंडीज के ऊपरी क्रम ने एक बार फिर निराश किया है और महज 10 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके हैं.

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई यहां पर, जॉन कैम्पबेल को 7 रन के निजी स्कोर पर बुमराह ने बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर लेकर आए और चौथी ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई. क्रैग ब्रैथवेट को पंत के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का पहला विकेट चटकाया.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आ गई है, क्रैग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल बल्लेबाजी करने आए हैं, भारत के लिए इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की, पहले ओवर में कैम्पबेल के चौके के साथ वेस्टइंडीज ने 6 रन बनाए.

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर ने शतक के करीब पहुंच रहे हनुमा विहारी (93) को शाई होप के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया और इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. भारत ने दूसरी पारी में 343/7 बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने 419 रनों का लक्ष्य रखा.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेज ने भारतीय टीम को एक और झटका दिया है. भारत की दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने ऋषभ पंत को आउट कर अपना चौथा विकेट झटका और इसके साथ ही भारत का छठा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

111 ओवर्स का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी 86 रन और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं, इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 409 रनों की हो गई है.

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

शेल्डन गैब्रियल ने भारत को पांचवा झटका दिया, करियर का 10वां शतक पूरा कर चुके अजिंक्य रहाणे को 102 के निजी स्कोर पर कप्तान होल्डर ने कैच पकड़ा और भारत को 5वां झटका दिया. अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं.

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने 235 गेंदों में 100 रन पूरे किए और इस दौरान 5 चौके लगाए. यह उनके करियर का 10वां शतक है. इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 386 रन हो गई है.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया और इसके साथ ही पिछले 2 साल का सूखा खत्म किया.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का पहला सत्र समाप्त हो गया है. चौथे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जहां पर भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 102 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली 51 ने अपना विकेट खोया. वहीं वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने इकलौती सफलता हासिल की. लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन हो गया है. पांचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही 100 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारत की बढ़त 356 रनों की हो गई है. हनुमा विहारी 52 और अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

84 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही वेस्टइंडीज पर भारतीय टीम की बढ़त 307 रनों की हो गई है. हनुमा विहारी 26 और अजिंक्य रहाणे 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 51 के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन गए, अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने सिर्फ 2 चौके लगाए. अब हनुमा विहारी आए हैं बल्लेबाजी करने.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है, मिग्युल कमिंस ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर से महज 1 रन दिया. अगले ओवर में रोस्टन चेज ने वेस्टइंडीज के लिए एक और सफलता हासिल की और भारतीय कप्तान विराट कोहली को 51 के स्कोर पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

स्टंप्स के समय कोहली 111 गेंदों पर दो चौके और रहाणे 140 गेंदों पर तीन चौके लगाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान कोहली का यह 21वां और उपकप्तान रहाणे का यह 18वां अर्धशतक है।

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 51) और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 260 रन की मजबूत बढ़त हासिल हो चुकी है। 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया। 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए। 


calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम को नौंवा झटका 220 के स्कोर पर होल्डर के रूप में लगा। उन्होंने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इसके दो रन बाद ही कमिंस 45 गेंदों पर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 


calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 


calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो और केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है। 


calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

मयंक ने 43 गेंदों पर दो चौके, राहुल ने 85 गेंदों पर चार चौके और पुजारा ने 53 गेंदों पर एक चौका लगाया। 


calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। लंच के बाद टीम ने 30 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल (38) और 81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (25) का विकेट गंवा दिया। 

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने वेस्टइंडीज को 222 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल थी।

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.