logo-image

IND Vs SL 1st T20 : बारिश के कारण मैच रद, सात जनवरी को होगा दूसरा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. नए साल में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरती हुई दिखाई देगी.

Updated on: 05 Jan 2020, 06:20 PM

नई दिल्‍ली:

India vs Sri Lanka Guwahati LIVE : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. नए साल में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरती हुई दिखाई देगी. साल 2019 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसी सिलसिले को टीम इंडिया आज भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. इस सीरीज के लिए हिटमैन रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं शिखर धवन एक बार फिर वापसी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में भारत की ओर से सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर शिखर धवन और केएल राहुल दिखाई देंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वे तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. 

भारत और श्रीलंका अब तक 16 बार आमने सामने आ चुके हैं. इसमें से 11 बार टीम इंडिया ने मैच जीता है और पांच ही बार श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मैच साल 2009 में खेला गया था. उस पहले ही मैच में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया था. यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला गया था. इसके बाद दूसरार मैच जो भारत के नागपुर में खेला गया, वह श्रीलंका ने जीता था और बराबरी कर ली थी. अब दोनों टीमें 17वीं बार आमने सामने होने जा रही हैं.

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

बारिश के कारण मैच रद, सात जनवरी को होगा दूसरा मैच 

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

पांच ओवर के मैच की बन रही है संभावना, इंतजार करें

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

साढ़े नौ बजे तय होगा कि मैच होगा या नहीं

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

मैच पर बारिश ने डाला खलल, कुछ देर से शुरू होगा खेल

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.


टीमें:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान)।

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

ये रही टीम इंडिया

शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला