logo-image

एमएस धोनी को टी20 टीम में शामिल नहीं करने पर बोले सौरव गांगुली, कहा- ऋषभ पंत को मिले मौका

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये उन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है.

Updated on: 31 Aug 2019, 10:00 PM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये उन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी और टीम प्रबंधन ने युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुनकर एकदम सही फैसला लिया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बरस के एमएस धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ,'मुझे नहीं लगता था कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ श्रृंखला के लिये उसका चयन होगा.'

और पढ़ें: पाकिस्तान में सुरक्षा जायजों का दौरा करने जाएगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम, पीसीबी ने की पुष्टि

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ,'वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से ही संकेत मिल गया कि वे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को और मौके देना चाहते हैं. यह सही भी है क्योंकि जब एमएस धोनी (MS Dhoni) भी युवा था, तब उसे मौके दिये गए.' सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हालांकि कहा कि यह पेचीदा स्थिति है जिससे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को निपटना होगा.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ,'विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका काफी अहम है कि वह एमएस धोनी (MS Dhoni) से क्या कहना है. यह कहना मुश्किल है कि उसकी एमएस धोनी (MS Dhoni) से क्या अपेक्षायें हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर अटकलबाजी होनी चाहिये.'

और पढ़ें: IND vs WI: खराब अंपायरिंग का शिकार हुए मयंक अग्रवाल, फिर उठा विवाद

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ,'हर क्रिकेटर के जीवन में ऐसा पल आता है. हर खिलाड़ी के जीवन में. माराडोना, सम्प्रास, तेंदुलकर और अब एमएस धोनी (MS Dhoni). आप उस उम्र में पहुंच जाते हैं कि ऐसी स्थिति आती है.' सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से नहीं की जानी चाहिये.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ,'वह एम एस एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं है और ना ही अगले तीन चार साल में बन जायेगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) को ‘द एम एस एमएस धोनी (MS Dhoni)’ बनने में 15 साल लगे. वह भारतीय क्रिकेट की खास जमात का हिस्सा है.'