logo-image

IND vs SA 3rd test day two : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 9/2

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में चल रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है.

Updated on: 20 Oct 2019, 09:26 AM

New Delhi:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में चल रहा है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा ने एक बार फिर शतक लगा दिया है. अजिंक्य रहाणे ने भी रोहित का अच्छा साथ दिया और वह 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब तक दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

रोहित ने अब तक 164 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रहाणे ने 135 गेंदों पर अब तक 11 चौके और एक छक्का लगाया है. रोहित इस सीरीज में अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं. वह बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं. रोहित के करियर का यह छठा और इस सीरीज में तीसरा शतक है. उन्होंने विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे और पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकार्ड को ध्वस्त किया था.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 9/2

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

खराब रोशनी के कारण रुका खेल, दक्षिण अफ्रीका 9/2

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, दो विकेट गिरे, स्‍कोर 8/2

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, पहला विकेट जल्‍द गंवाया

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

भारत ने घोषित की अपनी पारी, स्‍कोर 497/9

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

छक्‍कों की झड़ी लगाने के बाद उमेश यादव आउट , भारत 482/9

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

आर अश्‍विन भी आउट, भारत 464/8

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

भारत के 400 रन पूरे, साहा और जडेजा क्रीज पर 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

212 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट, भारत 370/4

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा पहला दोहरा शतक, भारत 369/4

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक भारत 357/4, रोहित 199 पर नाबाद 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

अजिंक्‍य रहाणे आउट, भारत का स्‍कोर 306/4

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

अजिंक्‍य रहाणे का शतक, रोहित के 150 रन पूरे 

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

अजिंक्‍य रहाणे ने जड़ा 11वां शतक, कुल स्‍कोर 268/3

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन की अच्‍छी शुरुआत, रहाणे शतक के करीब