logo-image

IND vs SA, 2nd Test day 2 : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका 36/3

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. पहले दिन भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे. अब आज भारत की कोशिश होगी की इस मैच में बड़ी बढ़त ली जाए.

Updated on: 11 Oct 2019, 12:18 PM

नई दिल्‍ली:

 

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. पहले दिन भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे. अब आज भारत की कोशिश होगी की इस मैच में बड़ी बढ़त ली जाए. इसके साथ ही आज के पहले सत्र में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली का शतक भी पूरा हो सकता है. फिलहाल विराट कोहली 63 रन पर नाबाद हैं, वहीं दूसरे छोर पर अजिंक्‍य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के 108 रनों की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया था. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए थे, मेजबान टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज मौजूद हैं. भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रोशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा को ही सफलता मिली. उन्होंने 18.1 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. अन्य गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे को एक भी विकेट नहीं मिला.



विराट कोहली के दमदार शतक ने भारतीय टीम को स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मेजबान टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. कप्तान कोहली 104 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है.
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही. कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया. जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
दूसरी ओर, कोहली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अबतक कगीसो रबादा को ही सफलता मिल पाई है. उन्होंने मैच के पहले दिन तीन विकेट चटकाए थे.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्‍म, दक्षिण अफ्रीका 36/3


भारत के 601/5 के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम इस वक्‍त संकट में दिख रही है. अगर तीसरे दिन पहले सत्र में भारत ने एक या  दो विकेट और गिरा लिए तो दक्षिण अफ्रीका पर फॉलोआन का भी खतरा मंडराने लगेगा. भारत की ओर से दो विकेट उमेश यादव ने लिए, वहीं मोहम्‍मद शमी ने भी एक विकेट झटका. इसी के साथ आज की सेवा यहीं समाप्‍त होती है, कल साढ़े नौ बजे से फिर मैच शुरू होगा, तब हम आपके लिए फिर से लाइव अपडेट लेकर आएंगे. तब तक के लिए नमस्‍कार. 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका, स्‍कोर 33/3

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका, स्‍कोर 13/1

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, स्‍कोर 8/1

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

भारत 601/5 पारी घोषित, जडेजा 91 पर आउट 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

भारत 600 के भी पार, रविंद्र जडेजा शतक के करीब 

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने शुक्रवार को तो कमाल ही कर दिया. उन्‍होंने पहले शतक पूरा किया और उसके बाद उस शतक को दोहरे शतक में बदल दिया. विराट कोहली का यह सातवां दोहरा शतक है. इसके साथ ही उन्‍होंने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का भी रिकार्ड तोड़ दिया. 

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

भारत का स्‍कोर 450/4, विराट 150 के भी पार 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

अजिंक्‍य रहाणे आउट, भारत 382/4

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के दमदार शतक ने भारतीय टीम को स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मेजबान टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. कप्तान कोहली 104 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है.


भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही. कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया. जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
दूसरी ओर, कोहली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अबतक कगीसो रबादा को ही सफलता मिल पाई है. उन्होंने मैच के पहले दिन तीन विकेट चटकाए थे.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली ने जड़ा इस साल का पहला शतक, जानें इससे पहले कब लगाई सेंचुरी


https://www.newsstate.com/sports/cricket/captain-virat-kohli-hit-his-first-century-this-year-know-when-he-hit-a-century-before-110417.html

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने अब तक तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया है. मैच में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. इस साल यानी साल 2019 में उनके बल्‍ले से टेस्‍ट क्रिकेट में पहला शतक निकला है. इससे पहले उन्‍होंने टेस्‍ट से लेकर एक दिवसीय और T-20 में रन तो बहुत बनाए, लेकिन वे टेस्‍ट में शतक नहीं लगा पाए थे. अब विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है.
विराट कोहली के टेस्‍ट करियर की बात करें तो वे अब तक 80 टेस्‍ट खेल चुके हैं. इन 80 टेस्‍ट की 137 पारियों में विराट ने छह हजार 800 से अधिक रन बनाए हैं. इसमें वे 25 शतक और 33 अर्द्शतक ठोक चुके हैं. उनका औसत भी 53 रन से ज्‍यादा का है, वहीं उनका स्‍ट्राइक रेट 57 रन से अधिक का है. टेस्‍ट में अब तक 25 शतक ठोकने वाले विराट कोहली के बल्‍ले से इस साल अब कोई शतक नहीं निकला था. विराट कोहली ने इससे पहले पिछले साल 14 दिसंबर को आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्‍ट शतक लगाया था.

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

भारत का तिहरा शतक पूरा, विराट कोहली शतक के करीब