logo-image

IND vs SA, 1st Test day 5 LIVE: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट का चौथा दिन शुरू हो गया है. भारत ने मैच शुरू होते ही दो विकेट चटका दिए हैं.

Updated on: 06 Oct 2019, 09:50 AM

नई दिल्‍ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट का चौथा दिन शुरू हो गया है. भारत ने मैच शुरू होते ही दो विकेट चटका दिए हैं. अब भारत को यह मैच जीतने के लिए सात विकेट की दरकार है. आज जो दो विकेट गिरे हैं, उसमें एक अश्‍विन और एक विकेट मोहम्‍मद शमी ने लिया. दक्षिण अफ्रीका को अभी भी 375 रन की जरूरत है और अभी पूरे दिन का खेल बचा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल संकट में है.

 

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

अभी अभी : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

आखिर गिरा नौवां विकेट, भारत जीत से एक कदम दूर 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को लंच तक 117 रन पर दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट झकट लिए हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीतने के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका को अभी मैच जीतने के लिए 278 रन और बनाने हैं जबकि उसके मात्र अब दो विकेट ही शेष बचे हैं. लंच के समय तक सेनुरान मुतुसामी 47 गेंदों पर एक चौके की मदद से 19 और डेन पिएड्ट 56 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.


दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए अब तक 47 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत की ओर से जडेजा ने अब तक चार, शमी ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कल के स्कोर एक विकेट पर 11 रन से आगे खेलना शुरू किया. एडिन मार्कराम तीन और थेयुनिस डे ब्रयून ने पांच रन से आगे खेलना शुरू किया. मेहमान टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और टीम ने पहले सत्र के खेल में 33 ओवरों का सामना किया, जिसमें उसने 106 रन बनाए और अपने सात विकेट गंवाए.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

भोजनकाल तक द. अफ्रीका ने बनाए 117/8

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट गिरे, भारत जीत के करीब 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा, स्‍कोर 70 रन 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को लगा छठा झटका, रविंद्र जडेजा का शानदार कैच 

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

द. अफ्रीका को पांचवां झटका, भारत जीत की ओर 

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसी भी आउट, दक्षिण अफ्रीका संकट में