logo-image

INDvsNZ 5th T20 LIVE : भारत ने आखिरी मैच में भी न्‍यूजीलैंड को सात रन से हराया

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही T20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. भारत अब तक सीरीज के चारो मैच जीत चुका है.

Updated on: 02 Feb 2020, 12:43 PM

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand T20 Match : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही T20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. भारत अब तक सीरीज के चारो मैच जीत चुका है. पिछले दो मैचों में हार के बहुत करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पांचवें और आखिरी मैच में मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी. न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की दो देशों T20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं. वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर दो देशों की T20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी. हालांकि यह भी माना जा सकता है कि कप्तान विराट कोहली का इरादा T20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग करने का होगा. चौथे टी20 मैच में भी यही किया गया, लेकिन संजू सैमसन और शिवम दुबे को उतारने का प्रयोग नाकाम रहा. अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आज के मैच में कौन कौन से बदलाव देखने के लिए मिलेंगे, वहीं न्‍यूजीलैंड इस मैच को जीतने के लिए क्‍या कुछ करते हुए दिखाई देगी, यह भी दिखना कम मजेदार नहीं होगा.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

भारत ने आखिरी मैच में भी न्‍यूजीलैंड को सात रन से हराया

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा, टीम इंडिया सफाए के करीब, स्‍कोर 141/9

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा, टीम इंडिया जीत के करीब, स्‍कोर 133/8

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का सातवां विकेट भी गिरा, टीम इंडिया जीत के करीब, स्‍कोर 132/7

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा छठा झटका, अब भारत की पकड़ में आया मैच, स्‍कोर 131/6

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की आधी पारी पवेलियन लौटी, स्‍कोर 124/5

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, नवदीप सैनी ने दिलाई सफलता, स्‍कोर 116/4

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड तेजी से बना रहा है रन, स्‍कोर 76/3 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई सफलता 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने दिलाई सफलता

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

भारत के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 164 रन बनाकर जीतने का लक्ष्य 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे पांच रन बनाकर आउट, भारत का स्‍कोर 148/3

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा चोट के कारण रिटायर, शिवम दुबे बल्‍लेबाजी के लिए आए

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा एक और अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 121/2

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

भारत के 100 रन पूरे, रोहित शर्मा और श्रेयस क्रीज पर 

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 45 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 96/2

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

भारत का अर्धशतक पूरा, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट होकर गए पवेलियन

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी शुरू, केएल राहुल और संजू सैमसन क्रीज पर 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विश्राम दिया गया है जिसमें उनकी जगह टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत सीरीज में अभी 4-0 से आगे चल रहा है और इसलिए टीम प्रबंधन ने कोहली को विश्राम देने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल होने के कारण इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. पिछले मैच की तरह उनकी जगह टिम साउदी टीम की कमान संभाल रहे हैं.

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने किया पहले बल्‍लेबाजी का फैसला