logo-image

INDvsNZ 3rd T20i Highlights : भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. अभी तक जो दो मैच हुए हैं, उसमें टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ी है.

Updated on: 29 Jan 2020, 12:26 PM

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand T20i : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रही पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. अभी तक जो दो मैच हुए हैं, उसमें टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ी है. पहला मैच जहां टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे सात विकेट से कामयाबी मिली थी. अब आज तीसरा मैच होगा. अगर आज टीम इंडिया मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्‍जा कर लेगी. अगर आज का मैच भारतीय टीम जीत जाती है तो यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड में T20 सीरीज जीतेगी. अभी तक खेल के हर विभाग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब स्‍थिति ऐसी है कि पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अगर आज का मैच टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. आज का मैच टीम इंडिया जीत लेती है और सीरीज पर कब्‍जा करती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब टीम इंडिया T20 मैचों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड को हराएगी. भारत 2008.09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 0-2 से, जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था. भारत की यह टीम अभी बेहतरीन फार्म में है और 2019 वनडे विश्व कप के बाद उसने जो पांच T20 सीरीज खेली हैं उनमें उसने शानदार प्रदर्शन किया है.

 

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड ने बनाए 14 रन, भारत को चाहिए 15 रन

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

भारत न्‍यूजीलैंड के बीच अब सुपर ओवर का खेल, न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाज

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

तीसरा T20 मैच भारत ने टाई कराया, सीरीज में भारत आगे

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड के पांच विकेट गिरे, जीत के लिए चाहिए दो ही रन

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

भारत को मिली बड़ी सफलता, न्‍यूजीलैंड के चार विकेट गिरे, स्‍कोर 137/4

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का शतक पूरा, अभी तक गिरे हैं तीन ही विकेट

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का तीसरा विकेट भी गिरा, चहल ने झटका विकेट

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर बना लिए 54 रन

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, लगातार गिर रहे हैं विकेट, स्‍कोर 52/2

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड को लगा पहला झटका, गुप्‍टिल आउट, स्‍कोर 47/1

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत, टीम तेजी से बटोर रही है रन

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

भारत के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्‍यूजीलैंड टीम 

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 180 रन बनाने का लक्ष्य 

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली आउट, भारत का स्‍कोर 160/5

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर भी आउट, अब विराट क्रीज पर, स्‍कोर 142/4

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

भारत को लगातार झटके, शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन गए

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका, केएल राहुल आउट, स्‍कोर 89/1

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

भारत की धुआंधार शुरुआत, रोहित शर्मा ने पूरा किया पचासा

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्स ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत आज अगर जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने पांच मैच जीते हैं. भारतीय टीम लगातार तीसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है. वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है. कीवी टीम ने ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगेलजीन को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

तीसरे T20 मैच में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और हर बार की तरह इस बार भी पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया. टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो टीम पहले और दूसरे T20 मैच में खेली थी, वही टीम इस मैच में भी खेलती हुई दिखाई देगी.


 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला