logo-image

INDvsNZ 1st ODI Highlights : भारत को पहले वन डे में मिली चार विकेट से करारी हार

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. अब से कुछ ही देर बाद यानी करीब सात बजे टॉस होगा, उसके बाद साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा.

Updated on: 05 Feb 2020, 09:27 AM

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand 1st ODI LIVE : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. अब से कुछ ही देर बाद यानी करीब सात बजे टॉस होगा, उसके बाद साढ़े सात बजे से मैच खेला जाएगा. इससे पहले पांच T20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से अपने नाम किया था, अब वन डे क्रिकेट की बारी है. विश्‍व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी, इसके साथ ही टीम इंडिया का जीत का सपना भी टूट गया था. लेकिन अब उसके बाद पहली बार दोनों टीमें वन डे में आमने सामने होने जा रही हैं. भारत की कोशिश होगी कि जिस तरह से उसने T20 में न्‍यूजीलैंड का सफाया किया था, उसी तरह इस सीरीज को भी अपने नाम किया जाए. इसके लिए पहला ही मैच जीतकर टीम न्‍यूजीलैंड पर दबाव बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं न्‍यूजीलैंड टीम की कोशिश होगी कि T20 के बाद वन डे सीरीज में तो कम से कम जीत हासिल की जाए. दोनों टीमों के बीच रोचक और संघर्षपू्र्ण मुकाबला देखने को मिलने की पूरी उम्‍मीद है.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

पहले मैच के बाद जब दूसरा मैच शुरू होगा, तब हम आपकी सेवा में फिर हाजिर होंगे. 

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

भारत को पहले वन डे में मिली चार विकेट से करारी हार

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, मैच अब रोमांचक मोड में पहुंचा

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

जीत के करीब न्‍यूजीलैंड को मोहम्‍मद शमी ने दिया बड़ा झटका, स्‍कोर 328/5 

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर ने जड़ा एक और शतक, न्‍यूजीलैंड जीत के काफी करीब 

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

जीत की ओर बढ़ रही न्‍यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्‍तान लेथम आउट

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने तेज की बल्‍लेबाजी, रनों के काफी करीब पहुंची टीम

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने न्‍यूजीलैंड को दिया एक और बड़ा झटका, स्‍कोर 109/2

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

भारत को मिली पहली सफलता, न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, स्‍कोर 85/1

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

भारत के जवाब में न्‍यूजीलैंड की सधी शुरुआत, बिना नुकसान के 50 रन पूरे

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी शुरू, जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 348 रन बनाने का लक्ष्य 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का स्‍कोर 300 के पार, जाधव और राहुल क्रीज पर

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

केएल राहुल और श्रेयस के बीच 70 रन की साझेदारी, स्‍कोर 220/3

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

श्रेयस का भी अर्धशतक हुआ पूरा, भारत का स्‍कोर  177/3

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्‍तान विराट कोहली आउट, स्‍कोर 156/3

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का अर्धशतक पूरा, टीम का स्‍कोर दो विकेट के नुकसान पर 150 रन

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और श्रेयस के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, स्‍कोर 104/2 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

भारत के 100 रन पूरे, विराट और श्रेयस क्रीज पर मौजूद 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

अपना पहला ही मैच खेल रहे दोनों सलामी बल्‍लेबाज आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. जहां एक ओर पृथ्‍वी शॉ ने 20 रन बनाए, वहीं मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब कप्‍तान विराट कोहली और श्रेयस क्रीज पर हैं.

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

भारत के दोनों सलामी बल्‍लेबाज आउट, मयंक अग्रवाल ने 32 रन बनाए, स्‍कोर 54/2

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

कुल 50 रन के स्‍कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है, पृथ्‍वी शॉ अपने पहले ही मैच में 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कॉलिन डि ग्रेडहोम की गेंद पर कप्‍तान टॉम लॉथम ने उनका कैच पकड़ा और वे आउट हो गए. अब कप्‍तान विराट कोहली बल्‍लेबाजी के लिए आए हैं.

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, पृथ्‍वी शॉ 20 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 50/1

calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ बल्‍लेबाजी के लिए आए

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

सीरीज के पहले मैच में कई बदलाव हुए हैं. मनीष पांडे को पहले वन डे में जगह नहीं दी गई है. केदार जाधव एक बार फिर टीम में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं ऋषभ पंत भी टीम में नहीं हैं. यानी विकेट कीपिंग की जिम्‍मेदारी केएल राहुल ही निभाते हुए नजर आएंगे. वे मध्‍यक्रम में खेलेंगे.

calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

ये रही टीम इंडिया :

ये रही टीम इंडिया : मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली, श्रेयस, केएल राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली पहले वन डे मैच में टॉस हार गए हैं. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉस लाथम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ अपने वन करियर की शुरुआत करने मैदान में उतरेंगे.

calenderIcon 07:03 (IST)
shareIcon

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, कप्‍तान टॉम लेथम ने लिया गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

इस सीरीज के लिए चोटिल रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं शिखर धवन पहले ही बाहर हो गए थे. हालांकि कप्‍तान विराट कोहली ने कहा है कि केएल राहुल वन डे में सलामी बल्‍लेबाजी करने नहीं उतरेंगे. विराट कोहली ने कहा है कि मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ ओडीआई में बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में उतरेंगे. मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ दोनों ही बल्‍लेबाज आज अपने वन डे क्रिकेट का डेब्‍यू करते हुए नजर आएंगे.