logo-image

भारत बनाम बांग्‍लादेश : विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा को मिली T-20 की कप्‍तानी

भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अगले महीने होने वाली T-20 और टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि T-20 टीम में इस बार विराट कोहली (Virat Kohli)को जगह नहीं दी गई है.

Updated on: 24 Oct 2019, 05:20 PM

New Delhi:

India vs Bangladesh Series : भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अगले महीने होने वाली T-20 और टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि T-20 टीम में इस बार विराट कोहली (Virat Kohli)को जगह नहीं दी गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit sharma)संभालते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh pant) को भी टीम में जगह मिली है. ऋषभ पंत (Rishabh pant) के अलावा दूसरे विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju samson) भी टीम का हिस्‍सा बने हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni)एक बार फिर टीम का हिस्‍सा नहीं हैं.
भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh T-20 Series) के बीच अगले महीने से सीरीज होनी है. पहले तीन T-20 मैच खेले जाएंगे, उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्‍ट मैच होंगे. यह टेस्‍ट विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (World test championship) के तहत खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला T-20 मैच तीन नवंबर से होगा, जो राजधानी दिल्‍ली में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मैच सात नवंबर को रोजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद इसी सीरीज का तीसरा T-20 मैच दस नवंबर को नागपुर में होगा. T-20 टीम में पहली बार नए चेहरे के तौर पर शिवम दुबे (shivam Dubey) का चयन हुआ है. उन्‍हें हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की जगह टीम में जगह दी गई है. वहीं यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) एक बार फिर टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं. शार्दुल ठाकुर (Shardul thakur) को भी टीम में जगह दी गई है.
T-20 के बाद दोनों टीमें टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट मैच 14 नवंबर से इंदौर में होगा, इसके बाद दूसरा टेस्‍ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में होगा. इस टीम की कप्‍तानी एक बार फिर विराट कोहली (virat kohli) ही करते हुए नजर आएंगे. हालांकि इसमें भी पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) का नाम नहीं है. इस टीम में बहुत ज्‍यादा फेरबदल नहीं किया गया है. जिस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चारो खाने चित्‍त किया था, लगभग वही टीम फिर से बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)फिर से सलामी बल्‍लेबाजी करेंगे, वहीं उनका साथ मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) देते हुए नजर आएंगे. इस टीम में भी विकेट कीपर के तौर पर दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)और ऋषभ पंत (Rishabh pant) हैं.

ये रही पूरी टीम T-20 : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, यजुवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.

ये रही पूरी टीम टेस्‍ट सीरीज : विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा(विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्‍विन, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.