logo-image

बांग्लादेश को महंगी पड़ी पिंक बॉल, पूरी टीम 106 पर ही आउट

पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी में 106 रन ही बनाए और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए.

Updated on: 22 Nov 2019, 04:56 PM

New Delhi:

पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी में 106 रन ही बनाए और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए. यह दोनों टीमों के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि दोनों अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं. बांग्‍लादेश ने कैसी बल्‍लेबाजी की, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से सबसे ज्‍यादा रन सलामी बल्‍लेबाज सादान इस्‍लाम ने बनाए और वे 29 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्‍लादेश के तीन ही खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके और बाकी बल्‍लेबाज सिंगल डिजिट में ही रन बना पाए. भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अकेले ही बांग्‍लादेश की आधी टीम को आउट कर दिया, उन्‍होंने पांच विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव ने तीन विकेट लिए और मोहम्‍मद शमी को दो सफलताएं मिलीं. 

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल में देखने को मिलेगी दिलचस्‍प जंग, देखें आंकड़े

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ ही इस मैच का फैसला हुआ था. सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि बांग्लादेश के साथ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच फ्लडलाइट के नीचे खेला जाएगा. इस घोषणा के साथ ही इस मैच की तैयारी शुरू कर दी गई. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह घर में पहला दिन-रात का टेस्ट खेलने को लेकर खुश हैं. सौरव गांगुली ने पिंक बॉल बनाने वाली कम्पनी-एसजी से इस मैच के लिए यथाशीघ्र गेंद बनाने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN : रिद्धिमान साहा ने बनाया रिकार्ड, लगाया शानदार शतक

बीसीसीआई चाहती थी कि भारतीय टीम इंदौर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान अच्छा खासा समय पिंक बॉल के साथ बिताए. भारत ने पिंक बॉल मैच को देखते हुए इंदौर में पिंक बॉल के साथ काफी अभ्यास किया. भारत ने इंदौर टेस्ट पारी के अंतर से जीता और फिर इसी के साथ कोलकाता में पहले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी गई. इस मैच के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं.

यह भी पढ़ें ः Pink Ball Test : गुलाबी गेंद से छाए भारतीय तेज गेंदबाज, बांग्‍लादेश संकट में

शेख हसीना शुक्रवार को विशेष विमान से कोलकाता पहुंची और फिर स्टेडियम आकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खिलाड़ियों से मिलीं. इसके बाद हसीना ने ममता और गांगुली के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की. इस मैच के लिए पूरे कोलकाता को पिंक रंग से सजाया गया है. शहर की मुख्य इमारतों को पिंक रंग से ढक दिया गया है. रात में ये इमारतें पिंक रंग की झालरों के साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें ः गुलाबी रंग में रंगा ईडन गार्डंस, सितारों से सजी रहीं दीर्घाएं, ये मैच नहीं मेला है

ईडन गार्डन्स स्टेडियम को भी इसी अंदाज में सजाया गया है. हर ओर पिंक रंग का बोलबाला है. यहां तक कि कई पूर्व खिलाड़ी-मसलन हरभजन सिंह पिंक कलर के ब्लेजर में दिखाई दिए. सुनील गावस्कर पिंक कलर की टाई के साथ टीवी पर दिखाई दिए. सचिन तेंदुलकर भी इसी अंदाज में नजर आए. इस मैच को खास बनाने के लिए पैराशूटर्स द्वारा मैदान में उतरकर दोनों कप्तानों को गेंद सौपने का कार्यक्रम था लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया. खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान के लिए मैदान में आए बच्चे भी पिंक रंग से सराबोर दिखे. यहां कि स्टेडियम के अंदर मौजूदा स्कोरबोर्ड को भी पिंक कर दिया गया. टीवी पर स्कोरबोर्ड में भी पिंक रंग का बोलबाला रहा.

यह भी पढ़ें ः क्‍या आपको भी क्रिकेट खेलना सीखना है, तो टीम इंडिया में हो जाइए शामिल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसके यह फैसला महंगा पड़ा. दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजों ने पहली बार पिंक बॉल से खेलते हुए अपना असर दिखाया और जल्दी-जल्दी बांग्लादेश के विकेट झटक लिए. बांग्लादेश टीम को पिंक बॉल रास नहीं आई. कप्तान मोमिनुल हक ने कहा था कि इस मैच से पहले पिंक बॉल से एक अभ्यास मैच खेलना अच्छा फैसला होता. कप्तान खुद शून्य पर आउट हुए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)