New Delhi:
Ind Vs Ban 1st Test Live Cricket Score : भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने पहले दिन टॉस हारकर गेंदबाजी की थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रन पर ही समेट दिया. इसके बाद एक विकेट के नुकसान पर 86 रन भी बना लिए. अब मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा दूसरे दिन मैदान पर उतर रहे हैं.
All heart - Captain @imVkohli asks the crowd to cheer for an on fire @MdShami11 👏🏻👏🏻🙌🏻🙌🏻 #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/IEk2GY537Y
— BCCI (@BCCI) November 14, 2019
मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश को 150 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 43 जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. भारत ने रोहित शर्मा (06) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया है. पुजारा ने 61 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे जबकि अग्रवाल की 81 गेंद की पारी छह चौके शामिल हैं. भारत अब पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से सिर्फ 64 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. बांग्लादेश की टीम इससे पहले शमी (27 रन पर तीन विकेट), इशांत शर्मा (20 रन पर दो विकेट), रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (47 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.3 ओवर में 150 रन पर ही सिमट गई. टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवाए. मुशफिकुर रहीम (43) और कप्तान मोमीनुल हक (37) ही बांग्लादेश की ओर से 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेजबान टीम ने 14 रन के स्कोर पर ही रोहित का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अबु जायद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया. पुजारा और अग्रवाल ने इसके बाद पारी को संवारा. अग्रवाल ने इबादत हुसैन की पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर एक और चौका मारा. पुजारा अच्छी लय में दिखे. अब दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.
दूसरे दिन का खेल खत्म्, भारत 493/6, जडेजा और उमेश नाबाद
रविंद्र जडेजा का पचासा पूरा, भारत 500 रनों की ओर बढ़ा
रिद्धिमान साहा आउट, भारत का स्कोर 454/6
243 रन बनाकर मयंक अग्रवाल आउट, स्कोर 432/5
छक्का मारकर मयंक अग्रवाल ने पूरा किया दोहरा शतक
86 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे आउट, भारत 309/4
मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी, भारत 303/3
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, भारत के 200 रन भी पूरे
भारत मजबूत स्थिति में, मयंक अग्रवाल शतक के करीब
भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली बिना खाता खोले आउट
चेतेश्वर पुजारा आउट, भारत को लगा दूसरा झटका, स्कोर 105/2
चेतेश्वर पुजारा बनाया एक और अर्द्धशतक, भारत के 100 रन भी पूरे
RELATED TAG: India Vs Bangladesh Test Series, India Vs Bangladesh Schedule, Cheteshwar Pujara Cricket, Mayank Agarwal,
Live Scores & Results