logo-image

World Cup में टीम इंडिया को लेकर कोच रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, इस खिलाडी़ का खेलना तय

कुलदीप यादव ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे जिसके बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस स्पिनर की तारीफों के पुल बांध दिए।

Updated on: 09 Jan 2019, 01:07 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रिस्ट स्पिनर और चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ फैन्स की बल्कि अब वह टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की भी पहली पसंद बन गए हैं. इसी बाबत कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक निजी टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) प्लेइंग-XI में चयन के लिए पहली पसंद होंगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ड्रॉ रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे जिसके बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस स्पिनर की तारीफों के पुल बांध दिए. 

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से वर्ल्ड कप XI के लिए खिलाड़ियों की पहली पसंद की लिस्ट में आ गया है. यह भी हो सकता है कि वह विश्व कप में खेलने वाली हर भारतीय अंतिम एकादश में शामिल हों क्योंकि उसे कलाई से स्पिन करने का फायदा मिलेगा. हमें शायद अन्य दो अंगुली के स्पिनरों के बीच चुनने की जरूरत होगी क्योंकि कलाई का यह स्पिनर अब प्राथमिकता सूची में है.’

और पढ़ें: ऋषभ पंत ने दोहराया 45 साल पुराना इतिहास, बहुत पीछे छूट गए महेंद्र सिंह धोनी 

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 350 रन बनाकर प्रभावित किया और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड वनडे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं है.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि ऋषभ पंत को मैच फिनिश करने की कला सीखने का विशेष काम दिया गया है जो वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए काफी अहम होगा.

कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘हमने उन्हें इसलिए वापस जाने को कहा क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें दो सप्ताह के लिए ब्रेक की जरूरत है और फिर वह भारत ए टीम से जुड़ेंगे. उन्हें एक विशेष काम करने को कहा गया है जो मैचों को फिनिश करने की है और इसके बाद वह टीम में शामिल हो जाएगा.’

और पढ़ें: महिलाओं पर controversial कमेंट कर बुरा फंसे हार्दिक पांड्या, मांगनी पड़ी माफी 

आलोचनाओं के बारे में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘लोग क्या कहते हैं, कौन परवाह करता है? स्कोरबोर्ड को देखें, नतीजे देखिए और बाकी सब इतिहास है.’