logo-image

IND vs WI: उमेश यादव ने बताया गेंदबाजी में सुधार का राज, जानें क्या बोले

अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज (West indies) A के खिलाफ पहली पारी में 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा कि उन्होंने विदर्भ क्रिकेट अकादमी में कोच सुब्रतो बनर्जी के साथ पिछले कुछ महीनों में लय पाने का काम किया.

Updated on: 20 Aug 2019, 04:09 PM

नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा कि टीम से दूर रहने के समय उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा है. उमेश यादव (Umesh Yadav) को उम्मीद है कि गुरुवार से वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह अंतिम 11 में जगह पक्की करेंगे. अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज (West indies) A के खिलाफ पहली पारी में 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा कि उन्होंने विदर्भ क्रिकेट अकादमी में कोच सुब्रतो बनर्जी के साथ पिछले कुछ महीनों में लय पाने का काम किया.

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अभ्यास मैच के बाद कहा, 'मैं विदर्भ क्रिकेट अकादमी गया और वहां कोच सुब्रतो बनर्जी के साथ काम किया. मैंने अपनी गेंदबाजी पर उनकी राय पूछी. मेरी समस्या गेंद की लंबाई को लेकर थी. जब आप ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो कई तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा होता है. ज्यादा क्रिकेट खेलते समय आप सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालने में नाकाम रहते है. मैंने इस पर काम किया है.'

और पढ़ें: Ashes 2019: जोफ्रा आर्चर के समर्थन में आए बेन स्टोक्स, कहा- आगे भी रहेंगे आक्रामक

उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज (West indies) ए के खिलाफ वह सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालने में सफल रहे. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा, 'मैं लंबे समय के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं. मैं यहां पहले एक मैच में इंडिया ए के लिए खेल चुका हूं. पिच ज्यादा अलग नहीं है और यहां स्विंग भी मिल रहा था.'

उन्होंने कहा, 'अभ्यास मुकाबले में मेरा ध्यान गेंद को सटीक लेंथ पर डालने का था. मेरी कोशिश ज्यादा से ज्यादा डाट गेंद करने की थी. मैं ऐसा करने में सफल रहा.'

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले 31 साल के इस गेंदबाज ने घरेलू प्रतियोगिताओं और आईपीएल में भी भाग लिया.

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज के बाद मैं रणजी ट्रोफी (विदर्भ के लिए) खेला और हम जीते. इसके बाद मैं आईपीएल (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर) में भी खेला. मैंने पिछले ढाई महीने अपनी गलतियों को सुधारने और लय वापस पाने पर लगाए.'

और पढ़ें: न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन और श्रीलंकाई गेंदबाज जांच के घेरे में, जानें क्‍या है पूरा मामला

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तेज गेंदबाजों के बीच हो रही प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा, 'जब आपको पता है कि आप एक के बाद एक टेस्ट मैच खेलने वाले हैं तो आपको बेंच-स्ट्रेंथ की जरूरत होती है. सभी तेज गेंदबाजों को पता है कि अच्छी प्रतिस्पर्धा है और सबको मौका मिलेगा. जो अच्छा करेगा उसे ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा.