logo-image

साल 2020 का टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल यहां जान लीजिए

यह साल अब खत्‍म होने के लिए है. वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो यह साल खत्‍म हो ही गया है. इस साल के बचे हुए दिनों में भारतीय टीम को अब कोई भी मैच नहीं खेलना है.

Updated on: 26 Dec 2019, 02:31 PM

नई दिल्‍ली:

यह साल अब खत्‍म होने के लिए है. वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो यह साल खत्‍म हो ही गया है. इस साल के बचे हुए दिनों में भारतीय टीम को अब कोई भी मैच नहीं खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया अब अगले साल की तैयारियों में जुट गई है. अगले साल आईसीसी का एक बड़ा टूर्नामेंट भी होना है. जी हां, अगले साल T20 विश्‍व कप होगा और टीम इंडिया साल की शुरुआत T20 मैच से ही होगी. यह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के तहत भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद आस्‍ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है. उस सीरीज में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्‍वपूर्ण होने वाली है. इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इन दोनों सीरीज के बाद भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है और वहां लंबी सीरीज खेली जाएगी. इस बार मार्च और अप्रैल में आईपीएल फिर से खेला जाएगा. जिसका ऑक्‍शन हो चुका है और तय हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा. इससे पहले कि नया साल शुरू हो और भारतीय टीम मिशन 2020 में लगे, उससे पहले ही हम आपको यहां टीम इंडिया के पूरे कार्यक्रम के बारे में बता देते हैं.

यह भी पढ़ें ः न्यूजीलैंड की टेस्ट रैंकिंग पर, इंग्‍लैंड के पू्र्व कप्‍तान ने उठाए सवाल, जानें क्‍या कहा

भारत बनाम श्रीलंका T20 सीरीज
पहला मैच : 5 जनवरी : गुवाहाटी
दूसरा मैच : 7 जनवरी : इंदौर
तीसरा मैच : 10 जनवरी : पुणे

यह भी पढ़ें ः IPL : आठ टीमें भी काफी, लेकिन नए फ्रेंचाइजी होने से होगा फायदा

भारत बनाम आस्‍ट्रेलिया वन डे सीरीज
पहला मैच : 14 जनवरी : मुंबई
दूसरा मैच : 17 जनवरी : राजकोट
तीसरा मैच : 19 जनवरी : बेंगलुरु

यह भी पढ़ें ः सौरव गांगुली ने 40 मिनट में ही जीत लिया था इस पाकिस्‍तानी का दिल

भारत न्‍यूजीलैंड दौरा
पहला T20 मैच : 24 जनवरी : ऑकलैंड
दूसरा T20 मैच : 26 जनवरी : ऑकलैंड
तीसरा T20 मैच : 29 जनवरी : हेमिल्‍टन
चौथा T20 मैच : 31 जनवरी : वेलिंग्‍टन
पांचवां T20 मैच : 02 फरवरी : ओवल

पहला वन डे मैच : 05 फरवरी : हेमिल्‍टन
दूसरा वन डे मैच : 08 फरवरी : ऑकलैंड
तीसरा वन डे मैच : 11 फरवरी : ओवल

पहला टेस्‍ट मैच : 21 फरवरी : वेलिंग्‍टन
दूसरा टेस्‍ट मैच : 29 फरवरी : क्राइस्‍टचर्च

यह भी पढ़ें ः दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन, जवाब मिला महेंद्र सिंह धोनी

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
पहला वन डे मैच : 12 फरवरी : धर्मशाला
दूसरा वन डे मैच : 15 फरवरी : लखनऊ
तीसरा वन डे मैच : 18 फरवरी : कोलकाता

इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा, जो करीब दो महीने तक चलेगा.