logo-image

भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी-20 फिजिकल डिसेबिलिटी वर्ल्ड सीरीज, BCCI ने दी बधाई

भारत से मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

Updated on: 14 Aug 2019, 08:13 PM

वोरसेस्टर:

भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पहले टी-20 फिजिकल डिसेबिलिटी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. भारत ने न्यू रोड स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs WI Live: वेस्टइंडीज की ताबड़तोड़ शुरुआत, क्रिस गेल और इविन लुइस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारतीय टीम की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज आर. जी. सांटे ने 34 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज केडी फनासे ने 36, विक्रांत केनी ने 29 और एस. महेंद्रन ने 33 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- TMC विधायक सोवान चटर्जी BJP में हुए शामिल, जे.पी नड्डा से की मुलाकात

भारत से मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी और टीम इंडिया के आगे घुटने टेक दिए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.