logo-image

Ind Vs SL: श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ अश्विन-रविंद्र जडेजा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इस मैच के हीरो रहे आर अश्विन और रविंद्र जडेजा, जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी। इस मैच में भारत के इन दो गेंदबाजों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।

Updated on: 06 Aug 2017, 07:34 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

इस मैच के हीरो रहे आर अश्विन और रविंद्र जडेजा, जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी। इस मैच में भारत के इन दो गेंदबाजों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।

भारतीय टेस्ट इतिहास में पहला बार किसी खिलाड़ी ने पहले बल्ले से अर्धशतक लगाया और पिर 5 विकेट भी लिए। अश्विन और जडेजा दोनों ही गेंदबाजों ने कोलंबो में पहले बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली और फिर दोनों ही गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल भी हासिल किया।

अरुण जेटली का सनसनीखेज खुलासा, आतंकियों को तेजी से भारत भेज रहा है पाकिस्तान

बल्लेबाजी में अश्विन ने 54 और जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली तो गेंदबाजी में पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट और दूसरी पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए। आपको बता दे इस वक्त टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में जडेजा नंबर 1 तो अश्विन नंबर गेंदबाज है।

'लुक आउट' नोटिस के बाद मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे कार्ती चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं कार्ती